scorecardresearch
 

बेमेल मुकाबले में कनाडा से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

क्वार्टर फाइनल में पहले ही जगह बना चुका गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बुधवार को विश्वकप ग्रुप ए के बेमेल मुकाबले में कनाडा से भिड़ेगा तो उसके स्पिनरों का लक्ष्य बड़े मैचों से पहले अपनी उपयोगिता साबित करने का होगा.

Advertisement
X
रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग

क्वार्टर फाइनल में पहले ही जगह बना चुका गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बुधवार को विश्वकप ग्रुप ए के बेमेल मुकाबले में कनाडा से भिड़ेगा तो उसके स्पिनरों का लक्ष्य बड़े मैचों से पहले अपनी उपयोगिता साबित करने का होगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने कीनिया को 60 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है लेकिन उसके गेंदबाजों खास तौर पर स्पिनरों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को विश्वकप में अभी तक चार ही विकेट मिल सके हैं लिहाजा कनाडा के खिलाफ यह मैच उनके लिये अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा मौका है.

कीनिया के खिलाफ खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है लेकिन कप्तान रिकी पोंटिंग की अपेक्षा होगी कि उनके स्पिनर अपनी छाप छोड़ सकें. विशेषज्ञ स्पिनर जासन क्रेजा और स्टीव स्मिथ को एक एक ही विकेट मिल सका है. माइकल क्लार्क भी नाकाम रहे हैं. स्पिनरों की मददगार उपमहाद्वीप की विकेटों पर ब्रेट ली, शान टैट और मिशेल जानसन की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने 21.76 की औसत से 21 विकेट लिये हैं. {mospagebreak}

Advertisement

कीनिया के खिलाफ क्रेजा और स्मिथ ने बीच के ओवरों में रन गंवाये जबकि श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने बारिश से धुले मैच में उन्हें आसानी से खेला. पोंटिंग ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि स्पिनर कामयाबी हासिल करेंगे. बीच के ओवरों में जब गेंद पुरानी हो जाती है और विकेट स्पिन लेने लगता है तब हमारे स्पिनरों को विकेट लेने चाहिये लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा.’

पोंटिंग ने कहा, ‘मैने स्पिनरों के साथ कई प्रयोग किये. स्मिथ को पावरप्ले में भी गेंदबाजी सौंपी ताकि उसे अधिक अनुभव मिल सके. उसने पहली बार ऐसा किया और उम्मीद है कि उसके लिये यह अच्छा होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जासन ने भी कुछ प्रयोग किये. उसने स्पिन लेते विकेट पर अधिक गेंदबाजी की ताकि हालात के अनुकूल खुद को ढाल सके.’ {mospagebreak}

चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक तीन जीत दर्ज की है जबकि एक मैच टाई रहा. अब उसका इरादा कनाडा पर धमाकेदार जीत दर्ज करने का होगा. बुधवार के मैच में बल्लेबाजी क्रम में प्रयोग का भी आखिरी मौका है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को आखिरी लीग मैच पाकिस्तान से खेलना है.

टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: रिकी पोंटिंग (कप्तान), शेन वाटसन, ब्राड हाडिन, माइकल क्लार्क, माइकल हस्सी, डेविड हस्सी, कैमरून व्हाइट, टिम पेन, स्टीव स्मिथ, जान हेस्टिंग्स, मिशेल जॉनसन, जेसन क्रेजा, ब्रेट ली, शॉन टेट, कॉलम फग्यरुसन.
कनाडा: आशीष बगई (कप्तान), रिजवान चीमा, हरबीर बैदवान, नीतिश कुमार, हिराल पटेल, टायसन गोर्डन, हेनरी ओशिंडे, जान डेविसन, रूविंदु गुणशेखरा, पार्थ देसाई, कार्ल वाथम, खुर्रम चोहान, जिम्मी हंसरा, जुबिन सरकारी, बालाजी राव.

Advertisement
Advertisement