ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जॉर्ज बैली ने ऑलराउंडर शेन वाटसन की तारीफों के पुल बांधे जिन्होंने आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप में टीम की आयरलैंड पर सात विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई.
वाटसन ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए 30 गेंद में 51 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में 124 रन के लक्ष्य को 29 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
बैली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने काफी अच्छी शुरुआत की और फिर बल्लेबाजी में मैच को अंजाम तक पहुंचाया. वह शानदार क्रिकेटर है और उसके क्षेत्ररक्षण में भी थोड़ा सुधार हुआ है. वह संपूर्ण क्रिकेटर है और मैदान पर उसने शानदार प्रदर्शन किया.’
बैली ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने धीमी पिच पर शॉर्ट गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘इस तरह की पिच पर शॉर्ट गेंद हमारे लिए अच्छा हथियार है. इस पिच को देखकर हम खुश हैं और हमने इसका इस्तेमाल किया.’
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बैली ने हालांकि स्वीकार किया कि उन्हें अपने क्षेत्ररक्षण के स्तर में सुधार करना होगा. मैन ऑफ द मैच वाटसन अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे और उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इस लय को आगे भी जारी रखेंगे.
वाटसन ने कहा, ‘हमें पता है कि यह मैच हमारे लिए कितना अहम था. मैं पहले से इस बारे में सोच रहा था कि पहला ओवर कैसे फेंकना है और यह काफी अच्छा रहा. कुछ विकेट हासिल करना अच्छा रहा और गेंद को अच्छी तरह मारा.’
आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने कहा कि उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी.
उन्होंने कहा, ‘हमारी शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. हमने मंच तैयार करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब चार दिन का ब्रेक है और उम्मीद करते हैं कि हम वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे’