ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए टी-20 विश्व कप के अभ्यास मुकाबले में न्यूजीलैंड को 56 रनों से पराजित किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 17 ओवरों में 83 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान रॉस टेलर ने सबसे अधिक 22 जबकि केन विलियमसन ने 17 रन बनाए.
इसके अलावा जेम्स फ्रेंकलिन सात, रॉनी हीरा छह, मार्टिन गुपटिल और टिम साउदी पांच-पांच, एडम मिल्ने चार और नेथन मैक्लम ने दो रन बनाए. रॉब निकोल और बी.जे.वॉटलिंग खाता खोले बगर आउट हुए जबकि डग ब्रेसवेल 10 रन पर नाबाद लौटे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैड हॉग ने तीन जबकि शेन वॉटसन, क्लिंट मैक्के और पैट कुमिंस ने दो-दो विकेट झटके. ग्लेन मैक्सवेल के खाते में एक विकेट गया.
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया ने वॉटसन 27, डेविड वॉर्नर और मैक्सवेल के 24-24 तथा मैथ्यू वेड के नाबाद 25 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 139 रन बनाए.
कैमरन व्हाइट (8), माइकल हसी (5) और कप्तान जॉर्ज बैले ने (3) रन बनाए. डेनियल क्रिस्टियन 11 रन पर नाबाद लौटे. कीवी टीम की ओर से ब्रेसवेल और मिल्ने ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि डेनियल विटोरी और मैक्लम के खाते में एक-एक विकेट गया.