गेंदबाजों द्वारा न्यूजीलैंड को 206 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप ए के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड की तरफ से हामिश बेनेट ने दो जबकि टिम साउथी को एक विकेट मिला.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
न्यूजीलैंड से मिले 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (62) और ब्रैड हैडिन (55) दोनों ने अर्धशतक जमाकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. बेनेट ने 19वें ओवर की पहली गेंद में हैडिन को फ्रैंकलीन के हाथों कैच आउट कराया उसके बाद तीसरे गेंद में वॉटसन को बोल्ड करके दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया.
थोड़ी देर बाद रिकी पोंटिंग (12) को टिम साउथी ने विकेट की पीछे ब्रैंडन मैक्कुलम के हाथों लपकवाकर कंगारुओं को एक और झटका दे दिया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को इस समय मात्र जीत के लिए 40 रनों की दरकार थी. माइकल क्लार्क (14) और कैमरून व्हाइट (22) की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 40 रनों की साझेदारी करके आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया.{mospagebreak}
इससे पहले मिशेल जॉनसन और शॉन टैट की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप ग्रुप बी के मैच में न्यूजीलैंड को 206 रन पर समेट दिया. हालांकि नाथन मैक्कुलम ने जुझारू अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को शर्मनाक स्कोर पर आउट होने से बचाया. नाथन ने 76 गेंद में 52 रन बनाये जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने 200 रन का आंकड़ा पार किया.
आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कप्तान रिकी पोंटिंग के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराते हुए उसके शीर्ष छह विकेट 17 ओवर में 73 रन के भीतर उखाड़ दिये थे. नाथन ने सातवें विकेट के लिये जैमी हाऊ (22) के साथ 48 और कप्तान डेनियल विटोरी (44) के साथ 54 रन जोड़े. कीवी बल्लेबाज पूरे 50 ओवर नहीं खेल सके और 45.1 ओवर में पवेलियन लौट गए.
टैट ने 35 रन देकर तीन और जॉनसन ने 33 रन देकर चार विकेट लिये. शेन वॉटसन और ब्रेट ली को भी एक-एक विकेट मिला. ब्रैंडन मैक्कुलम (16) सबसे पहले पवेलियन लौटे. टैट को दो चौके जड़ने वाले मैक्कुलम ने थर्डमैन पर जैसन क्रेजा को कैच थमाया.
टीमें इस प्रकार हैं:
आस्ट्रेलिया: रिकी पोंटिंग (कप्तान), ब्रेड हैडिन, शेन वाटसन, मिशेल क्लार्क, कैमरून वाइट, डेविड हसी, मिशेल जानसन, जेसन क्रेजा, स्टीवन स्मिथ, शान टैट और बेट्र ली.
न्यूजीलैंड: डेनियल विटोरी (कप्तान), ब्रेंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल, जेसी राइडर, स्काट स्टायरिस, जेम्स फ्रेंकलिन, रोस टेलर, नाथन मैकुलम, हामिश बेनेट, टिम साउथी, और जेमी हाउ.