ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने क्रिस गेल और मलरेन सैमुअल्स की आक्रामक बल्लेबाजी का माकूल जवाब देते हुए टी20 विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 17 रन से हरा दिया.
जीत के लिये 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों डेविड वार्नर, शेन वाटसन और माइकल हसी ने खुलकर शाट खेले. उन्होंने 9.1 ओवर में 100 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. उस समय डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर बराबरी का स्कोर 83 रन होना चाहिये था, जिससे आस्ट्रेलिया 17 रन आगे था.
वार्नर 28 रन बनाकर आउट हुए जबकि मैन आफ द मैच वाटसन ने 24 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बनाये. हसी ने 19 गेंद में 28 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था.
वाटसन ने गेंदबाजी के भी जौहर दिखाते हुए क्रिस गेल (33 गेंद में 54 रन) का विकेट लिया था. वेस्टइंडीज के लिये मलरेन सैमुअल्स ने भी 32 गेंद में 50 रन बनाये थे.
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरूआत की जरूरत थी जो वार्नर ने दी. उसने दूसरे ओवर में रवि रामपाल की धुनाई करते हुए 20 रन बनाये. फिडेल एडवर्डस ने उसे विकेट के पीछे लपकवाया हालांकि रिप्ले से जाहिर था कि गेंद बल्ले को छूकर नहीं गई है.
गेल ने खेली तूफानी पारी
वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए जिनमें क्रिस गेल के 33 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से बनाए गए 54 और मार्लन सैमुएल्स के 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से बनाए गए 50 रन शामिल है.
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गेल के साथ पारी की शुरुआत करने आए ड्वेन स्मिथ दो रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद जॉन्सन चार्ल्स भी 16 रन बनाकर आउट हो गए. चार्ल्स को डेनियल क्रिस्टियन ने बोल्ड किया. चार्ल्स ने गेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े.
बेहतरीन लय में दिख रहे विस्फोटक बल्लेबाज गेल को शेन वॉटसन ने अपनी ही गेंद पर कैच किया. गेल ने सैमुएल्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े. सैमुएल्स को ब्रैड हॉग की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कैच किया. सैमुल्स ने ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की.
हरफनमौला केरॉन पोलार्ड को वॉटसन ने माइकल हसी के हाथों कैच कराया. पोलार्ड आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बना सके. ड्वेन ब्रावो के रूप में कैरेबियाई टीम का छठा विकेट गिरा. ब्रावो को पैट कुमिंस ने 27 रन के निजी योग पर बोल्ड किया. ब्रावो ने 21 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया.
कप्तान डेरेन सैमी 11 रन बनाकर स्टार्क के दूसरे शिकार हुए. स्टार्क ने सैमी को वॉर्नर के हाथों कैच कराया. दिनेश रामदीन को स्टार्क ने चार रन के निजी योग पर पवेलियन लौटाया. स्टार्क ने रामदीन को बोल्ड किया. रवि रामपॉल (शून्य) और सुनील नरीन (4) नाबाद लौटे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने तीन जबकि वॉटसन ने दो विकेट झटके. क्रिस्टियन, हॉग और कुमिंस के खाते में एक-एक विकेट गया. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सुपर-8 में जगह बनानने की होगी जबकि वेस्टइंडीज टीम अपने अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को सात विकेट से हराया था. इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था.