scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कपः ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से रौंदा

शेन वॉटसन (72) और डेविड वार्नर (नाबाद 63) की तूफानी पारियों की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सुपर-8 मुकाबले में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. इस दौर में भारत की यह पहली हार है.

Advertisement
X

Advertisement

शेन वॉटसन (72) और डेविड वार्नर (नाबाद 63) की तूफानी पारियों की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सुपर-8 मुकाबले में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. इस दौर में भारत की यह पहली हार है.

तस्‍वीरों में देखें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी करारी शिकस्त
भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने एक विकेट गंवाकर 14.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. वॉटसन ने अपनी 42 गेंदों की पारी में दो चौके और सात छक्के लगाए. वॉटसन का विकेट 133 रन के कुल योग पर गिरा.

भज्जी की जादूगरी से इंग्लैंड हुआ ध्वस्त
दूसरी ओर, वार्नर ने अपनी अविजित अर्धशतकीय पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के जड़े. ग्लेन मैक्सवेल चार रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

वॉटसन और वार्नर की जोड़ी को तोड़ने के लिए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सात गेंदबाज आजमाए लेकिन उन्हें हार सुनिश्चित होने तक सफलता नहीं मिली क्योंकि वॉटसन और वार्नर ऑस्‍ट्रेलियाई पारी की पहली ही गेंद के साथ अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाने के लिए आतुर दिख रहे थे.

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 140 रन बनाए. भारत की तरफ से इरफान पठान ने 31 एवं सुरेश रैना ने 26 रनों का योगदान दिया. भारत का कोई बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं सका. विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की अनुपस्थिति में भारतीय पारी की शुरुआत गौतम गम्भीर एवं इरफान पठान ने की. गम्भीर 17 के निजी योग पर पैट कुमिंस के थ्रो पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए.

प्रतियोगिता में शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली भी 15 रन के निजी योग कुमिंस की गेंद पर डेनियल क्रिस्टियन को कैच थमा बैठे. युवराज सिंह ने आठ रन बनाए. उन्हें शेन वॉटसन की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने कैच आउट किया. इरफान पठान को 31 के निजी योग पर वॉटसन ने कैमरन व्हाइट के हाथों आउट कराया. इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा एक रन के निजी योग पर मिशेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए.

Advertisement

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 के निजी योग पर कुमिंस की गेंद पर जॉर्ज बेली के हाथों लपके गए. इसके बाद रैना ने रन गति तेज करने की कोशिश में आखिरी ओवर में शेन वॉटसन की गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. रविचंद्रन अश्विन 16 एवं हरभजन सिंह एक रन पर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ सबसे सफल गेंदबाज वॉटसन रहे. उन्होंने तीन विकेट झटके. कुमिंस को दो एवं स्टार्क को एक विकेट मिला.

Advertisement
Advertisement