गेंदबाजों के बाद बल्लबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप के ग्रुप ए में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से करारी माद दे दी है. इसी के साथ पाकिस्तान विश्व कप के ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गया है. पाक की तरफ से अशद शफीक ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैट ली ने चार विकेट झटके.
मैच के स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
पाकिस्तान ने खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण और क्षेत्ररक्षण से आस्ट्रेलिया को 46.4 ओवर में महज 176 रन पर समेट दिया. शफीक की 46 और उमर अकमल की नाबाद 44 रन की पारी से पाकिस्तान ने 41 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ पाकिस्तान तालिका में 10 अंक से शीर्ष पर पहुंच गया है और आस्ट्रेलिया नौ अंक से तीसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका (नौ अंक) और न्यूजीलैंड (आठ अंक) क्रमश: दूसरे और चौथे नंबर पर हैं.
ब्रेट ली की शानदार गेंदबाजी भी आस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत नहीं दिला सकी जिन्होंने आठ ओवर 28 रन देकर चार विकेट चटकाये. इस हार से कंगारूओं की पिछले 34 विश्व कप मैचों में चली आ रही जीत का सिलसिला भी टूट गया. यह टूर्नामेंट में उनका छठा न्यूनतम और 1992 विश्व कप के बाद उनका न्यूनतम स्कोर भी है.{mospagebreak}
शफीक ने 81 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े और तीसरे विकेट के लिये यूनिस खान (31) के साथ 53 और उमर अकमल (नाबाद 44) के साथ पांचवें विकेट के लिये 41 रन जोड़े. अब्दुल रज्जाक (नाबाद 20) ने अंत में जेसन क्रेजा पर लगातार दो चौके जड़कर जीत की औपचारिकता पूरी की.
उमर अकमल ने 59 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन जोड़े जबकि रज्जाक ने 24 गेंद में दो चौके लगाकर नाबाद 20 रन जोड़े. ली ने अपने दूसरे ओवर में मोहम्मद हफीज (5) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया और टीम को पहला विकेट दिलाया. फिर उन्होंने कामरान अकमल (23) को पगबाधा आउट किया जिन्होंने इस फैसले की समीक्षा मांगी और पाकिस्तान ने 45रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया.
इस तेज गेंदबाज ने अपने छठे ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा शिकार यूनिस खान (31) को बनाया. मिस्बाह उल हक आते ही पवेलियन लौट गये, ली ने पांचवीं गेंद पर अपनी शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाज को गफलत में डाल दिया और विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने उनका कैच लपका. इस तरह पाकिस्तान ने 98 रन पर चार विकेट गंवा दिये.
मिशेल जॉनसन ने पाकिस्तान के लिये अहम भूमिका निभाने वाले शफीक की पारी का अंत किया और अगले ही ओवर में कप्तान शाहिद अफरीदी (2) भी चार गेंद खेलने के बाद जेसन क्रेजा की गेंद पर चलते बने जिनका कैच लांग आन पर खड़े ली ने लिया.{mospagebreak}
इससे पहले पाकिस्तानी खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत विश्व कप के ग्रुप ए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करले आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को 46.4 ओवर में 176 रन पर समेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रैड हैडिन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए जबकि पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने 3 और अब्दुर रज्जाक ने 2 विकेट हासिल किए.
आस्ट्रेलिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये. टीम की ओर से केवल ब्रैड हैडिन (80 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 42 रन), उप कप्तान माइकल क्लार्क (34) और स्टीव स्मिथ (25) ही टिककर खेल पाये. गत चैम्पियन ने अपने अंतिम सात विकेट महज 59 रन के अंदर गंवा दिये. दोनों टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस मैच के परिणाम से ग्रुप में स्थान निर्धारित होंगे.
आस्ट्रेलिया ने पिछले 34 विश्व कप मैचों में अपनी अजेय लय जारी रखी है, लेकिन आज उन्होंने जो स्कोर बनाया वह टूर्नामेंट में उनका छठा न्यूनतम स्कोर है. यह 1992 विश्व कप के बाद उनका न्यूनतम स्कोर भी है. गुल ने सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन को नौ रन पर आउट कर टीम को पहला विकेट दिलाया.{mospagebreak} इसके बाद हैडिन ने पोंटिंग (19) के साथ दूसरे विकेट के लिये 63 रन जोड़े. मोहम्मद हफीज ने आस्ट्रेलियाई कप्तान को विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों कैच आउट कराके इस साझेदारी को तोड़ा. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के अंपायर मराइस इरासमस ने इसे नाट आउट करार किया था लेकिन पाकिस्तान ने इसकी समीक्षा मांगी और टीवी रिप्ले में साफ हो गया कि पोंटिंग ने गेंद पर बल्ला लगाया था. पाकिस्तान खिलाड़ियों और गेंदबाजी छोर पर खड़े हैडिन में इस फैसले को लेकर गहमागहमी शुरू हो गयी, जिसके बाद पोंटिंग भी पवेलियन लौटने से पहले इसमें शामिल हो गये थे.
रियाज ने 24वें ओवर में हैडिन को आउट किया. इसके बाद पाकिस्तान ने चार महत्वपूर्ण विकेट महज 30 रन के अंदर निकाल दिये जिससे आस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 147 रन हो गया.