scorecardresearch
 

चैंपियंस लीग: ऑकलैंड एसेस ने नाइटराइडर्स को हराया

चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के तहत न्यूलैंड्स मैदान पर सोमवार को खेले गए मुकाबले में मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को एक और हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X

चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 के तहत न्यूलैंड्स मैदान पर सोमवार को खेले गए मुकाबले में मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को एक और हार का सामना करना पड़ा. अपने दूसरे मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड की ऑकलैंड एसेस टीम ने सात विकेट से पराजित कर दिया.

Advertisement

नाइटराइडर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की ऑकलैंड एसेस टीम के समक्ष जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 14 गेंदें शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

ऑकलैंड टीम की ओर से बजहर महमूद ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत के हीरो बने. गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट झटके जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने नाबाद रहकर 51 रन बटोरे.

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑकलैंड टीम के लिए उसके सलामी बल्लेबाजों मार्टिन गुपटिल और ल्यू विंसेंट ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े. विंसेट के रूप में ऑकलैंड को पहला झटका लगा. सुनील नरीन की गेंद पर वह मनोज तिवारी के हाथों लपके गए. विंसेंट ने सिर्फ 12 गेंदों तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रखी.

Advertisement

गुपटिल के रूप में ऑकलैंड टीम को दूसरा झटका लगा. उन्होंने 26 गेंदों पर 25 रन बनाए और इस दौरान तीन चौके लगाए. उन्हें लक्ष्मीपति बालजी ने आउट किया.

इसके बाद महमूद ने अनारू किचेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. किचेन हालांकि 24 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी नरीन ने अपना शिकार बनाया.

इस समय तक मैच नाइटराइडर्स की हाथ से निकल चुका था. इसके बाद महमूद ने कोलिन डी ग्रामहोमी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 22 रनों की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाई.

नाइटराइडर्स की ओर से नरीन ने दो विकेट झटके जबकि एक विकेट बालाजी के खाते में गया.

नाइटराइडर्स ने अपने कोटे के ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर कुल 137 रन बनाए. उसकी ओर से ब्रैंडन मैकलम ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिसला ने 38 रनों का अहम योगदान दिया. अंतिम ओवरों में यूसुफ पठान का बल्ला खामोश ही रहा और उन्होंने अपने अंदाज के विपरीत 19 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 रन बनाए.

मैकलम ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से अपने 40 रन बटोरे वहीं बिसला ने 38 रनों की अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा एक छक्का लगाया. दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई, वह भी 41 गेंदों में.

Advertisement

कप्तान गौतम गंभीर ने पांच रन बनाए जबकि जैक्स कालिस और मनोज तिवारी अपना खाता भी नहीं खोल सके. शाकिब अल हसन ने 15 रनों का योगदान दिया. यूसुफ पठान 22 रन बनाकर और रजत भाटिया नौ रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 29 रनों की नाबाद साझेदारी की.

ऑकलैंड की ओर से अजहर महमूद ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के कोट में सिर्फ 16 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए. एक समय नाइटराइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 72 रन था लेकिन इसी स्कोर पर महमूद ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज उसे बैकफुट पर धकेल दिया और नाइटराइडर्स टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया.

महमूद के अलावा ऑकलैंड की ओर से काइले मिल्स, माइकल बेट्स और रॉनी हीरा को एक-एक विकेट हासिल हुए.

Advertisement
Advertisement