बीसीसीआई ने भारतीय अंडर 19 टीम के प्रत्येक सदस्य के लिये 20-20 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. भारतीय टीम ने टाउंसविले में गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरा अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता.
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने टीम को बधाई दी. भारत ने फाइनल में कप्तान उन्मुक्त चंद के 111 रन के नाबाद शतक से गत चैम्पियन को छह विकेट से पराजित किया.
श्रीनिवासन ने बयान में कहा कि भारतीय टीम को आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जीतने के लिये बधाई. हमने पिछले साल सीनियर विश्व कप जीता था और अब हमारे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट का जूनियर खिताब भी जीत लिया.
उन्होंने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिये शानदार दिन है. बोर्ड प्रत्येक खिलाड़ी के लिये 20 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करता है और सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 15 लाख रूपये दिये जायेंगे. इससे पहले मोहम्मद कैफ और विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने क्रमश: 2000 और 2008 में अंडर 19 विश्व कप खिताब जीता था.
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने भी भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्य ने इस जीत के लिये कड़ी मेहनत की है. जगदाले ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप बेहतरीन किकेट खेली.
उन्होंने कहा कि टीम के प्रत्येक सदस्य ने इस जीत के लिये कड़ी मेहनत की और वे इस खिताब के हकदार थे. मैं विश्व कप जीतने के लिये खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बधाई देता हूं.