scorecardresearch
 

BCCI ने डेक्कन को दिया 15 सितंबर तक का वक्त

आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के बिक्री पर रखे जाने की रिपोर्टों के बीच बीसीसीआई ने हैदराबाद स्थित इस फ्रेंचाइजी को टीम से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं को सुलझाने के लिये 15 सितंबर तक समय दे दिया.

Advertisement
X
राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला

आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के बिक्री पर रखे जाने की रिपोर्टों के बीच बीसीसीआई ने हैदराबाद स्थित इस फ्रेंचाइजी को टीम से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं को सुलझाने के लिये 15 सितंबर तक समय दे दिया.

Advertisement

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हमने उन्हें उनकी सभी वित्तीय समस्याएं सुलझाने के लिये कुछ समय दिया है. हमने उन्हें 15 सितंबर तक हमारे पास वापस आने का समय दिया है. उम्मीद है कि वह उस समय तक हमारे पास वापस आ जाएंगे.’

शुक्ला से पूछा गया कि क्या फ्रेंचाइजी मालिक टीम को बेच सकते हैं, उन्होंने कहा ऐसा किया जा सकता है.

बीसीसीआई ने यह कदम तब उठाया है जबकि एक प्रमुख वित्तीय समाचार पत्र ने डेक्कन कार्निकल होल्डिंग्स लि के अध्यक्ष टी वेंकटराम रेड्डी के हवाले से कहा कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी को बेचने के लिये कुछ पक्षों से बात चल रही है. बीसीसीआई के फैसले पर रेड्डी से बात नहीं हो पायी.

 

Advertisement
Advertisement