scorecardresearch
 

BCCI पर 201.36 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया

देश के सबसे धनी खेल संस्थाओं में से एक भारतीय किक्रेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) पर 201.36 करोड़ रुपये का आयकर बकाया है, बोर्ड को कुल 548.42 करोड़ रुपये का आयकर देना था जबकि उसने 347.06 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है.

Advertisement
X
बीसीसीआई
बीसीसीआई

देश के सबसे धनी खेल संस्थाओं में से एक भारतीय किक्रेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) पर 201.36 करोड़ रुपये का आयकर बकाया है, बोर्ड को कुल 548.42 करोड़ रुपये का आयकर देना था जबकि उसने 347.06 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है.

Advertisement

यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री एस एस पलानीमणिक्कम ने गुरुवार को राज्यसभा को दी. उन्होंने मोती लाल वोरा के एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि 18 अप्रैल 2012 के आंकड़ों के अनुसार बीसीसीआई को 548.42 करोड़ रुपये बतौर आयकर देने थे, जबकि उसने 347.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और उस पर 201.36 करोड़ रुपये का बकाया है.

मंत्री ने बताया कि करों की वसूली एक सतत प्रक्रिया है और विभाग द्वारा उत्पन्न मांगों की वसूली के लिए उचित उपाय किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement