भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम की सिफारिश क्रमश: प्रतिष्ठित पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों के लिए की है.
बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और सचिव संजय जगदाले को इस मुद्दे पर चर्चा करके खिलाड़ियों के नाम की सरकार से अनुशंसा करनी थी.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘द्रविड़ और गंभीर के नाम पर पहले भी चर्चा हुई थी और अध्यक्ष तथा सचिव को इस संबंध में अंतिम फैसला करना था. नामांकन देने की अंतिम तिथि 15 अगस्त थी और नाम भेज दिए गए हैं.’
द्रविड़ इससे पहले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की दौड़ में थे लेकिन चयन पैनल में शामिल एकमात्र क्रिकेटर रवि शास्त्री बैठक के दौरान मौजूद नहीं थे जिससे इस पूर्व कप्तान का पक्ष मजबूती से नहीं रखा जा सका. शास्त्री ने हालांकि कहा कि उन्हें बैठक के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला.
द्रविड़ ने 24000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. उन्होंने 134 टेस्ट में 13000 से अधिक जबकि 344 एकदिवसीय मैचों में लगभग 11000 रन बनाए. उन्होंने 36 टेस्ट और 12 वनडे शतक बनाए.
पद्मश्री की दौड़ में हालांकि गंभीर का दावा काफी मजबूत है क्योंकि उन्होंने खेल के तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है. गंभीर को पहले ही अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है जबकि विश्व कप फाइनल में 97 रन की पारी के कारण इस बार भी उनका दावा मजबूत है. भारत रत्न और पद्म विभूषण के बाद पद्म भूषण देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
सचिन तेंदुलकर पद्म विभूषण हासिल करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं जबकि सुनील गावस्कर, कपिल देव, वीनू मांकड़ और लाला अमरनाथ सहित नौ क्रिकेटरों को पद्म भूषण से नवाजा गया है.