ऋण के बोझ के तले दबी डेक्कन चार्जर्स को इंडियन प्रीमियर लीग से रद्द करने के बाद बीसीसीआई ने रविवार नयी फ्रेंचाइजी टीम खोजने की प्रक्रिया शुरू करते हुए इसके लिये टेंडर निकाला.
बीसीसीआई ने प्रमुख समाचार पत्र में विज्ञापन निकाला. इसमें बीसीसीआई ने कहा, ‘‘इस टेंडर के निमंत्रण के अनुसार इसे हासिल करने वाले बोलीदाता को इस नयी टीम का मालिकाना और परिचालन अधिकार दिया जायेगा जो 2013 में और इसके बाद प्रत्येक साल आईपीएल में भाग लेगी. टीम के पास 2013 से प्रत्येक और किसी भी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में भाग लेने का मौका होगा. ’’ ये बोलियां 12 शहरों अहमदाबाद, कटक, धर्मशाला, इंदौर, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, नागपुर, नोएडा, राजकोट, रांची और विजाग के लिये आमंत्रित की गयी हैं.
इस टेंडर नोटिस के अनुसार सभी बोली लगाने वाले पक्षों को पात्रता की शर्तें और टेंडर की सभी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. बीसीसीआई के विज्ञापन के अनुसार, ‘‘बोली गुरूवार 25 अक्तूबर तक भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे तक जमा हो जानी चाहिए. विजयी बोली की घोषणा टेंडर के मुताबिक ही घोषित की जायेगी. ’’ इससे पहले एक महीने की कानूनी लड़ाई के बाद डेक्कन चार्जर्स ने कल आईपीएल टीम का दर्जा खो दिया था.