भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनते ही खिलाड़ियों पर धन वर्षा भी होने लगी और सबसे पहले बीसीसीआई ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान ही टीम के सभी 15 सदस्यों में से प्रत्येक को एक करोड़ रुपये जबकि कोच गैरी कर्स्टन और उनके सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की.
बीसीसीआई ने इसके साथ ही चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया.