scorecardresearch
 

IPL 5: 'चैंपियन' चेन्नई के सामने चित हुआ बैंगलोर

IPL 5 के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने बैंगलोर को पांच विकेट से हरा शानदार जीत दर्ज की. चेन्नई की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज फैफ डु प्लेसिस.

Advertisement
X
फैफ डु प्लेसिस
फैफ डु प्लेसिस

IPL 5 के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने बैंगलोर को पांच विकेट से हरा शानदार जीत दर्ज की. चेन्नई की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज फैफ डु प्लेसिस.

Advertisement

 

आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक खिंचे इस मुकाबले में चेन्नई ने साबित कर दिया कि अभी भी उनमें चैंपियनों जैसी ही बात है. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 205 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

चेन्नई के लिए प्लेसिस ने 46 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेलकर जीत की नींव रखी. लेकिन इसके बाद मुरली विजय (11), प्लेसिस और सुरेश रैना (23) को मुरलीधरन ने पवेलियन भेज कर चेन्नई की मुश्किलें बढ़ा दीं. विराट कोहली के 19वें ओवर में एल्बी मोर्कल (28) ने 3 छक्के और दो चौके जड़कर मैच का पासा ही पलट दिया. आखिरी ओवर में चेन्नई को 15 रनों की जरूरत थी और गेंद विनय कुमार के हाथ में थी.

 

Advertisement
विनय ने मोर्कल का विकेट झटक बैंगलोर की मैच में वापसी कराई ड्वेन ब्रावो (नाबाद 25) और रवींद्र जडेजा (4) ने मिलकर चेन्नई को जीत तक पहुंचाया.

 

इससे पहले बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 205 रन बनाए थे. चेन्नई का कोई भी गेंदबाज बैंगलोर के बल्लेबाजों की नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पाया. एल्बी मोर्कल, रवींद्र जडेजा और डग बोलिंगर ने भले ही विकेट झटके लेकिन साथ ही रन भी लुटाए.

इससे पहले मयंक अग्रवाल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दी. मयंक ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी खेलकर एल्बी मोर्कल का शिकार बने और इस तरह बैंगलोर को पहला झटका लगा.

मयंक 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए. मयंक के आउट होने के बाद गेल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए रनरेट को गिरने नहीं दिया. क्रिस गेल ताबड़तोड़ 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

गेल ने 35 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. विराट ने 46 गेदों पर 57 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे, 3 बोलिंगर ने झटके जबकि विटोरी रनआउट हुए. विनय कुमार 6 रन बनाकर नाबाद लौटे.

 

Advertisement
Advertisement