दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग इस बात से खुश हैं कि पुणे के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने का उनका फैसला सही साबित हुआ और टीम ट्वेंटी 20 लीग में हार के क्रम को तोड़ने में सफल रही.
पुणे के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने चार गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. सहवाग ने टीम की तीन विकेट की जीत के बाद कहा, ‘पहले दो मैचों में हमने पहले बल्लेबाजी की और हमारी बल्लेबाजी नहीं चली. मुझे लगा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाज कुछ जिम्मेदारी से खेलेंगे. यह अच्छी जीत है और दिल्ली के टीम प्रयास का नतीजा है.’
इस आक्रामक बल्लेबाज ने हालांकि स्वीकार किया कि जब अंतिम ओवर में 41 रन की दरकार थी जो टीम ने उम्मीद खो दी थी.