कॉमनवेल्थ गेम्स का आज अंतिम दिन है और आज ही यह तय हो जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया के बाद नंबर दो की कुर्सी पर भारत या इंग्लैंड का कब्जा होगा.
आज होने वाले मुकाबले में सबकी निगाहें उनमे सायना नेहवाल (बैडमिंटन, महिला सिंगल्स), ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा (बैडमिंटन, महिला डबल्स) प्रमुख हैं. अगर महिला सिंगल्स और डबल्स मुकाबले में भारत जीतता है तो पदक तालिका में दो और स्वर्ण शामिल हो जाएंगे.
वहीं हॉकी में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है. यहां भी अगर भारत जीत जाता है तो एक स्वर्ण पदक और उसके खाते में जुड़ जाएगा.
इंग्लैंड की भी आज तीन स्वर्ण पदक के लिए खेलेगा, जिनमें मिक्स्ड डबल्स, मेन्स सिंगल्स और मेन्स डबल्स मुकाबले शामिल हैं.
वैसे आज कुल 16 स्वर्ण पदकों के लिए खेल होगा जिनमें एथलिट्स में 2, बैडमिंटन में 5, जिम्नास्टिक में 4, हॉकी में 1, नेटबॉल में 1 और टेबल टेनिस में 3 स्वर्ण शामिल हैं.
गौरतलब है कि अभी तक इंगलैंड 37 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है और भारत 36 स्वर्ण के साथ तीसरे पायदान पर है.