विश्वकप के लिये 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने सोमवार को कहा कि चयनकर्ताओं ने 19 फरवरी से दो अप्रैल तक उपमहाद्वीप में चलने वाले महाकुंभ के लिये संतुलित टीम का चयन किया.
श्रीकांत की अगुवाई में चयनकर्ता यशपाल शर्मा, सुरेंद्र भावे, नरेंद्र हिरवानी और राजा वेकंट ने बैठक में भारतीय टीम का चयन किया. भारत ने 1983 में विश्व कप जीता था और अब 28 साल के सूखे को समाप्त करने की उम्मीद की जा रही है. श्रीकांत ने कहा कि यह टीम अपनी सरजमीं भारत के 28 साल लंबे इंतजार को खत्म करेगी.
उन्होंने कहा, ‘हमने जो टीम चुनी है, वह सर्वश्रेष्ठ संतुलित टीम है और यह हमारे लिये विश्व कप जीतेगी. हमने (चयनकर्ताओं) बैठक में काफी चर्चा की और फिर टीम का चयन किया. हमने विकेट, प्रतिद्वंद्वी टीमों और अन्य सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए काफी संतुलित टीम चुनी है.’
तमिलनाडु के स्पिनर आर अश्विन और पीयूष चावाल को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम में जगह दी गयी है जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे स्टार क्रिकेटर मौजूद हैं. लेकिन मुंबई के रोहित शर्मा और केरल के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को टीम से बाहर रखा गया है.