भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी सोमवार को एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल में पराजित हो गए.
भारतीय जोड़ी को स्पेन के मार्सल ग्रैनोलर्स और मार्क लोपेज ने 7-5, 3-6, 10-3 से हराया.
करीब एक घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट को अपने नाम किया, हालांकि तीसरे सेट में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.