scorecardresearch
 

बॉक्सिंग: मैरीकॉम सेमीफाइनल में, पदक पक्‍का

भारत की महिला बॉक्‍सर एमसी मैरीकॉम लंदन ओलंपिक में अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. इस तरह भारत को एक और पदक मिलना तय हो गया है.

Advertisement
X
एमसी मैरीकॉम
एमसी मैरीकॉम

भारत की महिला बॉक्‍सर एमसी मैरीकॉम लंदन ओलंपिक में अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. इस तरह भारत को एक और पदक मिलना तय हो गया है.

Advertisement

एमसी मैरीकॉम ओलम्पिक की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.

इस तरह पांच बार की विश्व चैम्पियन मेरीकॉम ने भारत के नाम कम से कम एक कांस्य पदक पक्का कर दिया. मेरीकॉम ने सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया की मारुआ राहाली को 15-6 से हराया. राहाली को पहले दौर में बाई मिला था.

मेरीकॉम ने रविवार को पोलैंड की केरोलिना निखाजुक को 19-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.

29 वर्षीय मेरीकॉम ने राहाली के खिलाफ पहले दौर में दो, दूसरे दौर में तीन, तीसरे दौर में छह और चौथे दौर में चार अंक हासिल किए. मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में उनका सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन ब्रिटेन की निकोला एडम्स से होगा, जिन्होंने बुल्गारिया की स्टोयका पेट्रोवा को 16-7 से हराया.

Advertisement

एक अन्य सेमीफाइनल में चीन की रेन चानचान का सामना अमेरिका की मार्लिन स्प्राजा के साथ होगा. स्प्राजा ने वेनेजुएला की कार्ला मागलोको को 24-16 से हराया जबकि चानचान ने रूस की एलेना स्वेलेवा को 12-7 से पराजित किया.

चानचान को इस वर्ग में पहली वरीयता मिली है, जबकि निकोला दूसरी वरीय खिलाड़ी हैं. महिला मुक्केबाजी को पहली बार ओलम्पिक में शामिल किया गया है. बहरहाल, भारतवासियों की निगाहें और उम्‍मीदें मैरीकॉम पर टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement