वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एनिड बेकवेल को 15 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जायेगा.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हॉल ऑफ फेम में शामिल 66 पुरुष खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो जायेंगे. वहीं इंग्लैंड की एनिड बेकवेल इस श्रेणी में शामिल होने वाली तीसरी महिला होंगी.’
लारा और बेकवेल कोलंबो में आईसीसी पुरस्कार समारोह में मौजूद होंगे जब उन्हें औपचारिक तौर पर हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जायेगा.
अपने करियर में 131 टेस्ट में 11953 रन और 299 वनडे में 10405 रन बना चुके लारा के नाम कई रिकॉर्ड हैं. इसमें डरहम के खिलाफ वार्विकशर के लिये बनाये गए नाबाद 501 रन शामिल है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में 500 रन बनाने वाले वह अकेले बल्लेबाज हैं.
टेस्ट पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में 2004 में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी.