scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर से मिलने उनके घर पहुंचे ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलने उनके घर पहुंचे. आधुनिक युग के दो दिग्गज बल्लेबाजों के बीच हुई इस मुलाकात का कार्यक्रम संभवत: पहले से तय नहीं था.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा
सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलने उनके घर पहुंचे. आधुनिक युग के दो दिग्गज बल्लेबाजों के बीच हुई इस मुलाकात का कार्यक्रम संभवत: पहले से तय नहीं था.

Advertisement

तेंदुलकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर अपनी और लारा की तस्वीर डाली.

लारा के संदर्भ में तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा, ‘अंदाजा लगाइए कौन मुझसे मिलने घर पहुंचा? एक शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन मित्र.’

लारा ने हाल में तेंदुलकर का समर्थन करते हुए कहा था कि उनमें एक से दो साल का क्रिकेट अभी बचा है. उन्होंने उस समय तेंदुलकर का साथ दिया जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में टेस्ट श्रृंखला में इस दिग्गज बल्लेबाज के खराब प्रदर्शन के बाद उनके संन्यास लेने की मांग तेज हो गई थी.

लारा ने कहा था, ‘मुझे पता है कि वह पहले ही खेल के ट्वेंटी20 प्रारूप में खेलना छोड़ चुका है. मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि वह 50 ओवर के प्रारूप में अब भी खेल रहा है या नहीं. लेकिन शायद उसके अंदर अभी एक से दो साल का टेस्ट क्रिकेट बचा है.’

Advertisement

तेंदुलकर से एक साल बाद अपने करियर की शुरुआत करने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा ने कहा कि तेंदुलकर बेजोड़ हैं और वह जब भी संन्यास लेने का फैसला करेगा तो विश्व क्रिकेट को उसकी कमी खलेगी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसने (तेंदुलकर) शानदार प्रदर्शन किया है. एक ऐसा खिलाड़ी जिसने शायद 15 या 16 बरस की उम्र में खेलना शुरू किया और अब भी खेल रहा है. उसने शायद मुझसे एक या दो साल पहले खेलना शुरू किया और मेरे संन्यास लेने के पांच साल बाद भी खेल रहा है.’

Advertisement
Advertisement