scorecardresearch
 

ब्रिस्बेन टेस्ट: छाए रहे क्लार्क, कोवान और हसी

कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 218), सलामी बल्लेबाज एड कोवान (136) और अनुभवी माइकल हसी (नाबाद 86) की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 487 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X

कप्तान माइकल क्लार्क (नाबाद 218), सलामी बल्लेबाज एड कोवान (136) और अनुभवी माइकल हसी (नाबाद 86) की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 487 रन बना लिए हैं.

Advertisement

इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने 37 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दिन का खेल खत्म होने तक क्लार्क 350 गेंदों पर 21 और हसी 109 गेंदों पर 12 चौके लगाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

क्लार्क और कोवान ने चौथे विकेट के लिए 259 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर तीन विकेट पर 111 रन बनाए थे. रविवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज कोवान (49) और क्लार्क (34) ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत की.

कोवान के रूप में दिन का पहला विकेट गिरा. कोवान को 136 रन के निजी योग पर डेल स्टेन ने रनआउट किया. ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज तीसरे दिन 40 रन के कुल योग पर आउट हो गए थे जिनमें डेविड वॉर्नर (4), रॉब क्यूनी (9) और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (0) के विकेट शामिल थे.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्कल ने दो जबकि स्टेन ने एक विकेट झटका है. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में अनुभवी हरफनमौला जैकस कैलिस के 147 और हाशिम अमला के 104 रनों की मदद से 450 रन बनाए थे. दूसरे दिन शनिवार का खेल बारिश में धुल गया था.

Advertisement
Advertisement