कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने सोमवार को भारत की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उसने लंदन ओलम्पिक में अपने मुक्केबाज विकास कृष्ण की विवादास्पद हार को लेकर सुनवाई की मांग की थी.
विकास को 69 किलोग्राम वर्ग में एरोल स्पेंस के खिलाफ विजेता घोषित कर दिया गया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन ने फैसले को पलटते हुए नतीजा अमेरिकी मुक्केबाज के पक्ष में बदल दिया था.
सीएएस ने अपने बयान में कहा कि एआईबीए के किसी फैसले के खिलाफ सीएएस में अपील नहीं की जा सकती. सीएसएस ने कहा, 'इसी कारण से आपके अपील पर विचार नहीं किया जा सकता है और इस अपील पत्र को आपके पास लौटाया जा रहा है.'
ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के प्रमुख पीके मुरलीधरन राजा ने कहा कि वह एआईबीए के इस फैसले से दुखी हैं.