scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेल: फेनेल ने कहा, भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच जरूरी

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के प्रमुख माइक फेनेल ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच होनी जरूरी है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष कलमाड़ी ने कहा कि उनके पर नहीं कतरे जा रहे हैं, समिति ने सरकार से काम में सहयोग के लिये कहा है.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार के आरोपों की सख्ती से जांच किये जाने की मांग करते हुए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) अध्यक्ष माइक फेनेल ने गुरुवार को कहा कि वे इस संतुष्टि के साथ भारत से वापस रवाना हो रहे है कि इन खेलों के सभी स्टेडियम करीब तैयार हैं, लेकिन अभी कुछ चिंताए हैं जिनके बारे में आयोजन समिति से तुरंत ध्यान देने के लिये कहा गया है और उम्मीद है कि वे इन्हें समय रहते पूरा करा लेंगे.

Advertisement

मीडिया में खेलों में भ्रष्टाचार को लेकर आ रही की खबरों के प्रति चिंता जताते हुए दो दिन के भारत के दौरे पर आये फेनेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मांग करते है कि इन आरोपों की देश के कानून के तहत जांच होनी चाहिये.’

फेनेल ने अपनी दो दिन की यात्रा में दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान होने वाले सभी 17 स्पर्धाओं के स्टेडियमों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘मै संतुष्ट हूं की स्टेडियम तैयार हो गये हैं लेकिन अभी कुछ चीजें चिंता विषय हैं जिन पर आयोजन समिति को तुरंत ध्यान देना होगा.’ फेनेल ने कहा कि इन स्टेडियमों के आस पास की गंदगी और मलवा आदि को तुरंत साफ किया जाना चाहिये इसके अलावा खेल गांव का काम भी निर्धारित समय से पीछे चल रहा है. {mospagebreak}

Advertisement

आयोजन समिति को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिये. फेनेल ने कहा कि जो चिंता के विषय है उसमें खेलों के समय परिवहन व्यवस्था भी शामिल है. इस पर भी विचार विमर्श किया गया है कि उस दौरान खिलाड़ियों को खेल गांव से स्टेडियम तक लाने के लिये क्या व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रत्येक बड़े शहर में ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या होती. उन्होंने बताया गया है कि खेलों के दौरान ट्रैफिक से बचने के लिये विशेष व्यवस्था की जाएगी.

फेनेल ने कहा कि खेल गांव और विभिन्न स्टेडियमों जहां जहां खिलाड़ी जाएंगे वहां खाने पीने की क्या व्यवस्था है और खाने में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है. सुरक्षा के बारे में फेनेल ने कहा सीजीएफ ने अपने प्राइवेट सुरक्षा सलाकार भी नियुक्त किये है जो समय समय पर अपनी राय हमें देते रहते हैं और खेलें के दौरान भी सुरक्षा कार्यो में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

उन्होंने कहा ‘इन खेलों की तैयारियों का अब आखिरी चरण चल रहा है लेकिन अक्सर यह चरण ही सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. मुझे पूरा भरोसा है कि सब मिलकर एक टीम तरह काम करके इस अन्तिम चरण को भी पार किया जा सकता है.’

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या इन खेलों में धीमी गति से काम चलने का सिलसिला भारत के अलावा अन्य देशों में होता है फेनेल ने कहा कि इसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती है, कई बार ऐसा भी हुआ है कि खेलों के लिये खिलाडियों का पहुंचना शुरू हो गया और दूसरी ओर स्टेडियम में सीट बिछाने का काम चल रहा है.

Advertisement
Advertisement