scorecardresearch
 

खेलगांव में कदम रखेंगे 1300 एथलीट और अधिकारी

राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी है और शुक्रवार को भी खेलगांव में करीब 1300 और खिलाड़ियों के पहुंच जाने की उम्मीद है.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी है और शुक्रवार को भी खेलगांव में करीब 1300 और खिलाड़ियों के पहुंच जाने की उम्मीद है.

जिन देशों के सबसे अधिक खिलाड़ियों के आने की उम्मीद है उसमें घाना और मलेशिया की टीमे हैं. ये खिलाड़ी साइकिलिंग, तैराकी, निशानेबाजी, बाक्सिंग और एथलेटिक्स समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.

आयोजन समिति ने कहा है कि साइप्रस की टीम में बाक्सिंग, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, तैराकी और कुश्ती के खिलाड़ी शामिल हैं. आज आ रही अन्य टीमों में कनाडा, स्कॉटलैंड, बाराबडोस, लेसेथो, जमैका और आस्ट्रेलिया की शामिल हैं.

इसके अलावा इंग्लैंड, मारिशस, न्यूजीलैंड, सियरा लिओन, बहामास, जमैका, दक्षिण अफ्रीका, वेल्स, उत्तर आयरलैंड , लेसेथो, जाबिंया समेत अन्य देशों की टीमें आज आ रही है.

आस्ट्रेलिया की स्क्वैश और एथलेटिक्स की टीम तथा जमैका की नेटबाल टीम आज खेलगांव में कदम रखेगी. बांग्लादेशी, मोंटेसेरात और डोमिनिका दल के प्रमुख मीडियाकर्मियों के साथ पहुंचेगे.

Advertisement
Advertisement