राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं और घोटालों की जांच को आगे बढ़ाते हुए आज आयकर विभाग ने उन कंपनियों के दफ्तरों पर छापे मारे जिन्होंने खेलों के दौरान अनेक प्रकार के ठेके लिए थे.
अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग के लगभग 150 जांचकर्ताओं के दल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न भागों में छापे मारे. इन छापों के द्वारा विभाग आयोजन समिति की तरफ से इन कंपनियों को दिए गए ठेकों और आयोजन समिति के अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की जांच करेगा.
वहीं अपने छापे के दौरान विभाग के अधिकारी खेलों के आयोजन के लिए दिए गए हर तरह के ठेके के कागजातों को भी जब्त कर रहे हैं जिससे इस संभावना का पता लगाया जाएगा कि क्या खातों में हेरफेर कर और ज्यादा खर्च दिखाकर करों की चोरी की गई है.
गौरतलब है कि विभाग ने इससे पहले 19 अक्तूबर को भी ऐसे ही एक छापे को अंजाम दिया था.