scorecardresearch
 

भारत के आशीष संभालेंगे कनाडा की कमान

आशीष बगाई के हाथों में कनाडा की क्रिकेट विश्‍वकप टीम की कमान होगी जबकि रिजवान चीमा टीम के उपकप्तान होंगे. तेज गेंदबाज हेनरी ओसिन्दे और ऑल राउंडर जॉन डेविस को भी टीम में जगह दी गई है.कनाडा की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके छह खिलाड़ियों को विश्वकप टीम में चुना गया है.

Advertisement
X

आशीष बगाई के हाथों में कनाडा की क्रिकेट विश्‍वकप टीम की कमान होगी जबकि रिजवान चीमा टीम के उपकप्तान होंगे. तेज गेंदबाज हेनरी ओसिन्दे और ऑल राउंडर जॉन डेविस को भी टीम में जगह दी गई है.कनाडा की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके छह खिलाड़ियों को विश्वकप टीम में चुना गया है.

Image
आशीष बगई
कप्तान और विकेटकीपर
उम्र: 28 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
Image
रिजवान चिमा
उप कप्तान
उम्र: 32 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
हरवीर बैदवान
उम्र: 23 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
बालाजी राव
उम्र: 32 वर्ष बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: लेगब्रक गुगली
Image
हेनरी ओसिंडी
उम्र: 32 वर्ष बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
जॉन डेविसन
उम्र: 40 वर्ष बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी: दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज
Image
पर्थ देसाई
उम्र: 20 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: बाएं हाथ के गेंदबाज
Image
टॉयसन गार्डन
उम्र: 28 वर्ष
बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
रुविंदु गुनाशेकरा
उम्र: 19 वर्ष
बल्लेबाजी: बाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: लेगब्रक गुगली
Image
जिमी हंसरा
उम्र: 26 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
खुर्रम चौहान
उम्र: 30 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दांए हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
Image
नीतीश कुमार
उम्र: 16 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज
Image
हमजा तारिक
उम्र: 20 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
Image
हिरल पटेल
उम्र: 19 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: बाएं हाथ के गेंदबाज
Image
जुबिन सुरकारी
उम्र: 30 वर्ष बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी: दाएं हाथ के मध्‍यम गति के गेंदबाज
गेंदबाजी: बाएं हाथ के गेंदबाज
Image
कार्ल वॉटहम
उम्र: 29 वर्ष
बल्लेबाजी: दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी: दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज

Advertisement
Advertisement