आईसीसी टी20 विश्व कप के दोनों शुरुआती मैच जीतने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम को अभी भी कई क्षेत्रों में सुधार करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया.
बेली ने कहा, ‘हमने अच्छा प्रदर्शन भी किया और कई बार औसत भी.’
उन्होंने कहा, ‘हमें इस अंतर को कम करना होगा. हमने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन कई बार अच्छा नहीं खेल पाये.’
उन्होंने शीषर्क्रम के बल्लेबाजों शेन वाटसन, डेविड वार्नर और माइकल हसी की तारीफ की.
उन्होंने कहा, ‘इन तीनों ने अच्छा प्रदर्शन किया. बारिश से निराशा हुई क्योंकि यह मैच रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा था.’
वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया की आक्रामकता को काबू नहीं कर सकी.
उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता था कि ऑस्ट्रेलिया माकूल जवाब देगा और हम उन्हें शीघ्र रोक नहीं सके.'