टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बिना खेल रही टीम में युवाओं के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. द्रविड़ और लक्ष्मण दोनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
इसके अलावा धोनी ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम पिछले साल के लचर प्रदर्शन को भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज को जीतकर नये सिरे से शुरुआत करना चाहेगी.
भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे में लगातार आठ मैच गंवाने पड़े थे. धोनी हालांकि सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर विश्वास कर रहे हैं. उन्होंने मैच से पूर्व कहा, ‘हां, हमारे लिये आखिरी आठ टेस्ट मैच (विदेशों में) निराशाजनक रहे लेकिन यदि आप इसके सकारात्मक पक्ष को देखो तो केवल एक ही रास्ता है और वह है आगे बढ़ना.’
धोनी ने कहा, ‘हमें सीरीज जीतने की उम्मीद है और यदि आप अच्छी शुरुआत की बात कर रहे हो तो इसका मतलब सीरीज जीतना है. हमारे लिये यह टेस्ट मैच की सकारात्मक शुरुआत करना होगा.’
भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम पहले लय हासिल करना चाहेगी और बेसिक्स पर ध्यान देकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले छह-सात महीने से टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए मैदान पर उतरकर छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. लय हासिल करना और गेंदबाजों को अधिक सम्मान देना महत्वपूर्ण है.’
उन्होंने कहा, ‘हम बेताब नहीं हैं क्योंकि इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता है. जैसा कि मैंने कहा कि हमें खेल की अच्छी तैयारी करनी चाहिए. हम परिणाम की तुलना में प्रक्रिया को लेकर अधिक सतर्क हैं.’
पहले टेस्ट मैच के स्थल राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ ही रनों का अंबार लगा था तथा मैच ड्रा रहा था लेकिन धोनी को उम्मीद है कि इस बार पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी. धोनी ने कहा कि भारतीय स्पिन आक्रमण के अनुकूल विकेट बनाने में किसी तरह की बुराई नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर इसमें कुछ भी बुरा नहीं है. मैं हमेशा कहता रहा हूं कि जब भी आप दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाते हो तो आप कुछ अलग की उम्मीद करते हो.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘इसी तरह से जब आप भारतीय उपमहाद्वीप में आते हो, मैं सिर्फ भारत की बात नहीं कर रहा हूं, यह श्रीलंका, पाकिस्तान या बांग्लादेश कुछ भी हो सकता है, यहां आपको टर्न लेने वाला विकेट मिलेगा जिससे स्पिनरों को मदद मिलेगी. इसलिए ये खास हैं.’
धोनी ने कहा, ‘न्यूजीलैंड अच्छी टीम है और हमारे लिये महत्वपूर्ण यह है कि हम उन विभागों पर ध्यान दें जिन पर हमें काम करने की जरूरत है. श्रीलंका में समाप्त हुई वनडे सीरीज में हमने यही किया और टेस्ट क्रिकेट में भी हम ऐसा करने पर ध्यान दे रहे हैं.’