आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चयनकर्ता ग्रेग चैपल का मानना है कि तेज गेंदबाज ब्रेट ली उपमहाद्वीप में 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिताब बचाने के अभियान में अहम खिलाड़ी साबित होगा.
चैपल ने कहा कि अगर ली अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले चोटिल हो जाता है तो उसकी जगह भरना काफी मुश्किल होगा.
चैपल ने ‘सिडनी मोर्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी ऐसा है जिसकी जगह नहीं भरी जा सकती. अगर वह (ली) चोटिल हो जाता है तो यह काफी मुश्किल होगा लेकिन मुझे लगता कि कोई अन्य खिलाड़ी उसकी जगह ले सकता है.’
भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘क्या वह (नया खिलाड़ी) उसकी (ली) जैसी भूमिका निभा सकता है, शायद नहीं. हम उसे खोना नहीं चाहते क्योंकि जो वह हमारे लिये कर सकता है, ज्यादा खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकते.’ ली हाल में चोट से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में टीम का हिस्सा बने हैं जिसमें आस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से बढत बनाये हुये है.