क्रिकेट विश्व कप से पहले हुए अभ्यास मैच में भले ही पीयूष चावला की फिरकी गेंदबाजी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर लेग स्पिनर को विश्व कप में अहम भूमिका निभानी है तो उन्हें बल्ले से भी प्रदर्शन करना होगा.
धोनी ने कहा कि आज चार विकेट लेने वाले चावला को गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगा लेकिन उन्होंने स्पिनर को याद दिलाया कि उन्हें विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में बतौर स्पिनर-हरफनमौला खिलाड़ी शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर वह 15 से 20 रनों का बल्ले से योगदान देते हैं तो इससे टीम को काफी मदद मिलेगी. लेकिन बतौर विशेषज्ञ स्पिनर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.