ट्वेंटी-20 लीग के पहले मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 2 रनों से हरा दिया है. चेन्नई द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता की टीम 151 रन ही बना सकी.
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि कोलकाता जीत ही जाएगी लेकिन स्थानीय स्टार आर अश्विन ने 16वें ओवर में कोलकाता को करारा झटका देते हुए एक छोर संभाल चुके कैलिस को पवेलियन भेजा जिनका कैच एस बद्रीनाथ ने लपका. कैलिस ने 42 गेंद की पारी में सात चौके लगाकर 54 रन बनाये. इसके अगले ओवर में कोलकाता को दो झटके और लगे.
पहले रैना ने ईयोन मोर्गन (6) को स्टम्प आउट कराया और एक गेंद बाद ही लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी गंभीर रन आउट हो गए. विश्वकप फाइनल में 97 रन की विजयी पारी खेलने वाले गंभीर सिर्फ एक रन बना सके. आखिरी दो ओवर में कोलकाता को 26 रन चाहिये थे और हार साफ दिख रही थी लेकिन मनोज तिवारी ने 19वें ओवर में रणदीव को दो गगनभेदी छक्के जड़कर गेंद और रनों का अंतर कम किया. {mospagebreak}
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वह हालांकि बड़ा शाट खेलने के प्रयास में स्टम्प आउट हो गए. इससे पहले श्रीकांत अनिरूद्ध ने दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 64 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत चेन्नई ने चार विकेट पर 153 रन बनाये. अनिरूद्ध ने रैना (33) के साथ दूसरे विकेट के लिये 75 रन जोड़े. इसके बाद कप्तान धोनी (29) के साथ 49 रन की साझेदारी करके चेन्नई को 150 रन के पार पहुंचाया.
कोलकाता ने बेहद खराब फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए तीन कैच टपकाये. अनिरूद्ध ने 55 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये. वहीं एल्बी मोर्कल ने सिर्फ नौ गेंद में 15 रन जोड़े और आखिरी गेंद पर जाक कैलिस को शानदार छक्का लगाया.
कोलकाता के लिये कैलिस सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 34 रन देकर दो विकेट चटकाये हालांकि वह काफी महंगे भी रहे. तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालामी ने चार ओवर में 25 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सकी. इकबाल अब्दुल्ला से गेंदबाजी की शुरूआत कराने का गौतम गंभीर का फैसला सही साबित हुआ जिसने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मुरली विजय को आउट किया. दूसरा चौका लगाने के प्रयास में विजय ने आगे बढ़कर खेला और मिडआन पर रजत भाटिया को कैच थमा दिया. {mospagebreak}
चेन्नई की मुश्किलें और बढ़ सकती थी यदि युसूफ पठान छह गेंद के अंतर में अनिरूद्ध और रैना का कैच नहीं छोड़ते. पठान ने अपनी ही गेंद पर रिटर्न कैच छोड़ा जबकि रैना ने बालाजी की गेंद पर मिडआन में शाट खेला और एक बार फिर पठान कैच नहीं लपक सके. उस समय अनिरूद्ध का स्कोर क्रमश: 11 और 13 रन था.
चेन्नई की टीम पहले पांच ओवर में 32 रन ही बना सकी लेकिन अगले ओवर में अनिरूद्ध ने कैलिस को तीन चौके जड़े. उसने पारी का पहला छक्का लांग आफ पर सरबजीत लड्ढा को लगाया. भारत के मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत के बेटे अनिरूद्ध ने रैना के साथ मिलकर 10 ओवर में टीम को 78 रन तक पहुंचाया. रैना के आउट होने के बाद अगले पांच ओवर में सिर्फ 29 रन बने. धोनी ने लड्ढा को छक्का लगाकर इस दबाव को हटाया. इसके बाद अनिरूद्ध ने भी स्क्वेयर लेग पर छक्का जड़ा. कैलिस ने धोनी को विकेट के पीछे लपकवाया और अपने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर अनिरूद्ध को बोल्ड किया.
टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, श्रिकांत अनिरुद्ध, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सुरेश रैना, स्कॉट स्टायरिस, एलबी मोर्केल, रविचंद्रन अश्विन, शादाब जकाती, टिम सउदी, सूरज रणदीव.
कोलकाता: गौतम गंभीर (कप्तान), मनोज तिवारी, जैक कैलिस, इयोन मॉर्गन, यूसुफ पठान, मानविंदर बिस्ला, लक्ष्मीरतन शुक्ला, इकबाल अब्दुल्ला, रजत भाटिया, लक्ष्मीपति बालाजी, सरबजीत लाडा.