scorecardresearch
 

चेतेश्वर पुजारा में दिखी द्रविड़ की झलक!

राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास के बाद टीम इंडिया के सामने अहम सवाल यह है कि कौन सा युवा खिलाड़ी इन महान खिलाड़ियों की जिम्मेदारी को निभाएगा. सुरेश रैना, विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे या चितेश्वर पुजारा.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास के बाद टीम इंडिया के सामने अहम सवाल यह है कि कौन सा युवा खिलाड़ी इन महान खिलाड़ियों की जिम्मेदारी को निभाएगा. सुरेश रैना, विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा ने कुछ हद तक इस सवाल का जवाब दे दिया. पुजारा बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर आए. यह वही पोजीशन है जिस पर 'द वॉल' यानी राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी करते थे.

पुजारा ने अपने करियर के चौथे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ डाला. उनकी हाफसेंचुरी की सबसे बड़ी खासियत थी उनका धैर्य. पुजारा ने 119 गेंदों का सामना करके अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान सिर्फ 6 चौके जड़े लेकिन पारी को संवारने के लिए विपक्षी गेंदबाजों के हर अच्छी गेंद का सम्मान किया और खराब गेंदों पर रन बटोरने से नहीं चूके.

इसके बाद उन्होंने वो मुकाम भी हासिल कर लिया जिसकी उम्मीद हर क्रिकेट करता है. टेस्ट में सेंचुरी. पुजारा ने करियर के चौथे टेस्ट मैच में अपना पहला शतक जड़ा. पुजारा ने 169 गेंदों में शतक जड़ा जिस दौरान उन्होंने 14 चौका और 1 छक्का जमाया.

Advertisement

भले ही पुजारा की पारी के दौरान न तो द्रविड़ की क्लास नजर आई और न ही लक्ष्मण के शॉटों का जादू. पर वे क्रीज पर डटे रहे और टीम के लिए पसीना बहाते रहे.

टेस्ट मैच में खराब फॉर्म से गुजर रही टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा से ऐसे ही पारी की उम्मीद थी.

Advertisement
Advertisement