लंदन ओलम्पिक में चीनी महिलाओं ने टेबल टेनिस की सभी स्पर्धाओं में पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. चीनी महिलाओं को अपने 11 मैचों में केवल दो गेम में हार का सामना करना पड़ा. चीन ने आखिरी मैच में जापान को 3-0 से पराजित कर इस स्पर्धा का 23वां ओलम्पिक स्वर्ण पदक हासिल किया.
यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों की टीम ने हासिल की है. टीम में ली जियाओजिया और डिंग निंग दो ऐसी खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहली बार ओलम्पिक में हिस्सा ले रही थी. ली (24) और डिंग (22) ने एकल स्पर्धाओं में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया है.
चीन की महिला टीम के प्रमुख प्रशिक्षक शी झिहाओ ने कहा कि लंदन ओलम्पिक ने दिखा दिया है कि चीन के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने वांग नैन जैसे पूर्व खिलाड़ियों की जगह सफलतापूर्वक ले ली है.