scorecardresearch
 

चीन ने ओलंपिक टेबल टेनिस में किया क्लीन स्वीप

चीन ने पुरुष टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर लंदन ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में दांव पर लगे सभी चारों स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिये.

Advertisement
X

Advertisement

चीन ने पुरुष टीम स्पर्धा के फाइनल में दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर लंदन ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में दांव पर लगे सभी चारों स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिये.

चीन से क्लीन स्वीप की पूरी उम्मीद की जा रही थी क्योंकि उसने 1988 इस खेल के ओलंपिक में शामिल होने के बाद से 28 में से 24 स्वर्ण पदक जीते हैं.

इतना ही नहीं पुरुष टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक आज तक कोई चीन ने नहीं छीन पाया है.

चीन ने लंदन खेलों की एक स्पर्धाओं में भी दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीते. देश ने इसके अलावा मंगलवार को महिला टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था.

चीन की शुरुआत काफी अच्छी रही जब बेस्ट आफ फाइव सीरीज के पहले मुकाबले में मा लोंग ने 2004 ओलंपिक खेलों के एकल चैम्पियन रयु सुंग मिन को हराया. लंदन खेलों के एकल चैम्पियन झांग जाइके ने इसके बाद जू सेइ ह्युक को हराकर चीन को 2-0 से आगे किया जबकि युगल मुकाबले में जीत के साथ चीन की टीम एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही.

Advertisement
Advertisement