scorecardresearch
 

अमेरिकी कोच ने चीन की शिवेन को ‘संदिग्ध’ बताया

लंदन ओलंपिक में असाधारण प्रदर्शन करने वाली चीन की खिलाड़ी ये शिवेन को अमेरिका के एक शीर्ष कोच ने ‘संदिग्ध’ बताते हुए उसकी तुलना पूवी जर्मनी के मादक पदार्थ के आदी खिलाड़ियों से की है.

Advertisement
X
ये शिवान
ये शिवान

लंदन ओलंपिक में असाधारण प्रदर्शन करने वाली चीन की खिलाड़ी ये शिवेन को अमेरिका के एक शीर्ष कोच ने ‘संदिग्ध’ बताते हुए उसकी तुलना पूवी जर्मनी के मादक पदार्थ के आदी खिलाड़ियों से की है.

Advertisement

विश्व तैराकी कोच संघ के कार्यकारी निदेशक जान लियोनार्ड ने कहा कि 16 वर्षीय तैराक शिवेन ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले तैराकी में जो प्रदर्शन किया वह लगभग ‘असंभव’ था.

चीनी तैराक ने अंतिम 100 मीटर में 58.68 सेकंड का समय निकाला और इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को मैं ‘अविश्वसनीय’ कहना चाहूंगा और इतिहास बताता है कि इस तरह के प्रदर्शनों के बारे में बाद में पता चलता है कि इसमें डोपिंग की संलिप्तता थी.

Advertisement
Advertisement