हॉस्टन राकेट्स बास्केटबॉल टीम के पूर्व सदस्य चीन के याओ मिंग ने गुरुवार को कहा कि वह अगले वर्ष लंदन में होने वाले ओलम्पिक खेलों में अपने देश की टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिंग के हवाले से लिखा है, ‘मेरे लंदन ओलम्पिक में खेलने की सम्भावना नहीं है क्योंकि पैर की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. इसी कारण मैंने राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम से दो महीने पहले संन्यास ले लिया था.’
मिंग ने हालांकि यह जरूर कहा कि वह अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिए लंदन जाएंगे. चीनी टीम ने हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप और लंदन ओलम्पिक में खेलने की योग्यता हासिल की है.