राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को लेकर आलोचना झेल रही दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने स्वीकार किया कि समस्यायें हैं लेकिन इस बात को खारिज किया कि राष्ट्रमंडल खेल खतरे में हैं.
शीला ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं साफ तौर पर कहना चाहती हूं कि इस तरह की छोटी मोटी समस्यायें आती रहेंगी लेकिन इसके मायने यह कतई नहीं हैं कि राष्ट्रमंडल खेल खतरे में है.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ समस्यायें तो रहेंगी और कुछ हैं भी. लेकिन वे इतनी बड़ी नहीं है. यदि कोई समस्यायें हैं तो उनका निदान निकाला जायेगा.’
लोगों से ‘सकारात्मक’ रहने की अपील करते हुए शीला ने कहा कि इस आयोजन के साथ देश का गौरव जुड़ा है और इसे सफल बनाने के हरसंभव उपाय किये जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे या आपके खेल नहीं हैं. यह पूरे देश के खेल हैं. हम सभी कमियों और चिंताओं को दूर करेंगे. परेशान होने की कोई बात नहीं है. हम इसे एक मौके के रूप में देख रहे हैं. सभी को सकारात्मक रहना होगा.’