scorecardresearch
 

विरोधी कंपनियों से करार महंगा पड़ सकता है क्रिकेटरों कोः आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन खिलाड़ियों को विश्व कप से बाहर करने की धमकी दी है जो जाने अनजाने उन कंपनियों के प्रचार कार्यक्रम में शामिल रहेंगे जो कि इस टूर्नामेंट की प्रयोजक कंपनियों की प्रतिद्वंद्वी हैं.

Advertisement
X
आईसीसी
आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन खिलाड़ियों को विश्व कप से बाहर करने की धमकी दी है जो जाने अनजाने उन कंपनियों के प्रचार कार्यक्रम में शामिल रहेंगे जो कि इस टूर्नामेंट की प्रयोजक कंपनियों की प्रतिद्वंद्वी हैं.

Advertisement

आईसीसी के मुख्य कानूनी सलाहकार डेविड बेकर ने सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड को विश्व कप के दौरान विज्ञापनों और अनुबंधों के संबंध में दिशानिर्देश जारी करते हुए नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है, ‘टीम का कोई भी सदस्य जानबूझकर या अनजाने में टीम के नियमों का उल्लघंन करता है तो उसे प्रतिबंध झेलना पड़ेगा जिसमें वित्तीय जुर्माने के अलावा खिलाड़ी को विश्व कप में भाग लेने से रोकना भी शामिल है.’

दिलचस्प बात है कि पिछले साल 26 अक्तूबर को यह नोटिस भेजा गया था लेकिन ऐसा लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों ने अब इसको गंभीरता से लिया है. सचिन तेंदुलकर समेत चार खिलाड़ियों ने इस संबंध में बातचीत करने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष शंशाक मनोहर से बैठक का समय लिया.

ऐसा समझा जाता है कि तेंदुलकर के अलावा आशीष नेहरा, युवराज सिह और हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद की बैठक से पहले बीसीसीआई प्रमुख के साथ बैठक की.

Advertisement

आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने कहा कि खिलाड़ियों ने बैठक की थी क्योंकि आईसीसी ने ब्रांड विज्ञापन करार पर प्रतिबंध लगा दिया है जो विश्व कप शुरू होने से सात दिन पहले शुरू हो जायेगा और टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ही खत्म होगा.

{mospagebreak} बेकर ने अपने नोटिस में कहा, ‘सभी टीमों के सदस्यों को किसी भी समय किसी तीसरे पक्ष के विज्ञापन या प्रचार कार्यक्रम में अपना नाम, पसंद या छवि का इस तरह से उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती जिसका टूर्नामेंट (विश्व कप) से परोक्ष या अपरोक्ष संबंध नहीं हो.’

इसके अनुसार, ‘टूर्नामेंट के पहले मैच से सात दिन पहले और टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने की तारीख तक टीम के सदस्यों को टीम किट, टीम यूनीफार्म पहने या अभ्यास किट के साथ अपना नाम, पसंद या छवि किसी तीसरे पक्ष के विज्ञापन या प्रचार कार्यक्रम में उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.’

नोटिस के मुताबिक, ‘टीम के सदस्य खेलते समय किसी तीसरे पक्ष के ब्रांड, चिन्ह या प्रतीक चिन्ह (मंजूरी प्राप्त किट निर्माणकर्ता, टीम प्रायोजक या टीम लोगो को छोड़कर) का उपयोग नहीं कर सकते.’

आईसीसी ने टीम सदस्यों को तभी टूर्नामेंट के दौरान विज्ञापन या प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी है जब वे क्रिकेट की सफेद पोशाक या ‘किसी अन्य तरह की पोशाक’ पहने हों जिससे यह पता चले कि वे अपनी राष्ट्रीय टीम के रंग की पोशाक में नहीं हैं और जिसका विश्व कप या आईसीसी के लोगो या टूर्नामेंट से किसी तरह का सीधा संबंध नहीं हो.

Advertisement
Advertisement