scorecardresearch
 

डाओ के साथ ओलंपिक अनुबंध आश्चर्यजनक: ऐम्नेस्टी इंटरनैशनल

ऐम्नेस्टी इंटरनैशनल ने कहा कि रासायन कंपनी डाओ केमिकल कंपनी को 2012 में होने वाले लंदन ओलंपिक के लिए अनुबंधित करना भारत में भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित लोगों का अपमान है.

Advertisement
X
लंदन ओलंपिक 2012
लंदन ओलंपिक 2012

मानवाधिकारवादी अंतर्राष्ट्रीय संगठन ऐम्नेस्टी इंटरनैशनल ने कहा कि रासायन कंपनी डाओ केमिकल कंपनी को 2012 में होने वाले लंदन ओलंपिक के लिए अनुबंधित करना भारत में भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित उन लोगों का अपमान है जो पिछले 27 साल से न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

डाओ केमिकल कंपनी को लंदन ओलंपिक के दौरान स्टेडियम की घेराबंदी के लिए सजावटी कपड़ों के पर्दे मुहैया कराने के लिए अनुबंध दिया गया है.

डाओ के पास 2001 एक से यूनियन कार्बाईड कापरेरेशन का पूर्ण स्वामित्व है. उल्लेखनीय है कि यूनियन काबाईड की उस भारतीय सहयोगी कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी थी जो संयंत्र का परिचालन करती थी जो 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदार है.

ऐम्नेस्टी इंटरनैशनल के कारोबार एवं मानवाधिकार प्रमुख सीमा जोशी ने कहा, ‘बड़े अचरज की बात है कि ओलंपिक समिति ने इतना बड़ा अनुबंध उस कंपनी को दिया है जो 20वीं सदी के कापरेरेट लापरवाही से जुड़ी सबसे बड़ी मानवाधिकार आपदा से निपटने में नाकाम रही है.’

उन्होंने कहा, ‘इससे भोपाल कांड में बचे लोगों और उनकी न्याय की लंबी लड़ाई का अपमान है.’

Advertisement

एक खुले पत्र में ऐम्नेस्टी इंटरनैशनल ने ओलंपिक खेल की लंदन आयोजन समिति से इसका ब्यौरा देने के लिए कहा कि यह अनुबंध समिति की सस्टेनेबल सोर्सिंग कोड की सतत सामाजिक और नैतिक प्राथमिकताओं के अनुरूप है.

Advertisement
Advertisement