scorecardresearch
 

कुक भूल गए थे टीम ब्लेजर साथ लानाः ग्रीम स्वान

ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान पर विश्वास करें तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक को गुरुवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टॉस के लिए जाते हुए अजीब स्थिति का सामना करना पड़ सकता था क्योंकि वह अपना टीम ब्लेजर लाना भूल गए थे.

Advertisement
X
ग्रीम स्वान
ग्रीम स्वान

ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान पर विश्वास करें तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक को गुरुवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में टॉस के लिए जाते हुए अजीब स्थिति का सामना करना पड़ सकता था क्योंकि वह अपना टीम ब्लेजर लाना भूल गए थे.

Advertisement

स्वान ने बताया कि उनका एक मित्र बाद में इसे लेकर आया. अपनी बीमार बेटी चालरेट के साथ कुछ दिन बिताने के बाद वापस लौट आए स्वान ने कहा कि कुक ने उनके मोबाइल पर संदेश छोड़ा था और घर से उनका इंग्लैंड का टीम ब्लेजर लाने को कहा था.

लेकिन स्वान ने अपना मोबाइल नहीं देखा और इसलिए उन्हें इस संदेश के बारे में नहीं पता था और इसके बाद एक मित्र कुक का यह ब्लेजर लेकर आया जिसे इंग्लैंड का यह कप्तान गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष महेंद्र सिंह धोनी के साथ टॉस के लिए जाते हुए पहनेगा.

स्वान ने कहा, ‘जब मैं स्वदेश में था तो एलिस्टेयर कुक ने संदेश छोड़ा कि क्या मैं उनका इंग्लैंड टीम का ब्लेजर साथ ला सकता हूं. वह इसे भूल गया था और प्रत्येक टेस्ट की शुरुआत से पहले टॉस के दौरान उसे इसकी जरूरत थी.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैंने अपना फोन नहीं देखा. मेरे दिमाग में कुछ और चीजें थी. अंत में मुझे लगता है कि एक मित्र कुक का ब्लेजर लेकर आया.’

 

Advertisement
Advertisement