scorecardresearch
 

इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था: विटोरी

जिम्बाब्वे को विश्वकप के अहम लीग मैच में 10 विकेट से हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम ने उनकी अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है. विटोरी ने कहा, ‘इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था.

Advertisement
X
डेनियल विटोरी
डेनियल विटोरी

जिम्बाब्वे को विश्वकप के अहम लीग मैच में 10 विकेट से हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि टीम ने उनकी अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है. विटोरी ने कहा, ‘इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. जिम्बाब्वे को इतने अच्छे विकेट पर 160 रन पर समेटने के बाद दस विकेट से जीत दर्ज करना काबिले तारीफ है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह मैच हमें हर हालत में जीतना था लिहाजा थोड़ा दबाव तो था. ब्रेंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्टिल ने अच्छी पारियां खेली.’ कीवी कप्तान ने कमर की चोट से उबरकर टीम में लौटे काइल मिल्स का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘काइल को अपनी भूमिका पता है. उसके आने से टीम में अच्छा संतुलन बन गया है.’

विटोरी ने मोटेरा की पिच की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह वनडे क्रिकेट के लिये अच्छी विकेट है. इस पर काफी रन बने. मार्टिन और ब्रेंडन जिस तरह से खेल रहे थे, उससे लगा कि यहां 300 से अधिक रन बन सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों और फील्डरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शुरूआती सफलता मिलने के बाद आक्रामक फील्ड लगाई जा सकती है जिससे मेरे जैसे बाद के गेंदबाजों का काम आसान हो गया.’

Advertisement
Advertisement