scorecardresearch
 

मेरीकॉम के लिए दुआ कर रहा है पूरा देश

लंदन ओलंपिक पर देश भर की निगाहें लगी हुई हैं. क्योंकि एक बार फिर आस जगी है, गोल्‍ड मेडल की. बॉक्सर मेरीकॉम का बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला है. मेरीकॉम का मुक्का चला तो भारत गोल्ड की रेस में बना रहेगा.

Advertisement
X
मेरीकॉम
मेरीकॉम

लंदन ओलंपिक पर देश भर की निगाहें लगी हुई हैं. क्योंकि एक बार फिर आस जगी है, गोल्‍ड मेडल की. बॉक्सर मेरीकॉम का बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला है. मेरीकॉम का मुक्का चला तो भारत गोल्ड की रेस में बना रहेगा.

Advertisement

लंदन ओलंपिक में बॉक्सर मेरीकॉम सेमीफाइनल में पहुंचकर तो पहले ही इतिहास रच चुकी हैं. आज जीत का एक और मुक्का जमाकर 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन मेरीकॉम के पास पूरी दुनिया पर छा जाने का मौका है. बौक्सिंग के ओलंपिक फाइनल में आजतक कोई भारतीय अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. लेकिन जो कोई भारतीय नहीं कर पाया वो करने का मौका है, एम सी मेरीकॉम के पास.

सेमीफाइनल में मेरीकॉम के सामने होंगी ग्रेट ब्रिटेन की निकोला ऐडम्स, जिनको ओलम्पिक में भारतीय बॉक्सर से बेहतर सीडिंग दी गई है. अपने घर में, अपने फैन्स के सामने रिंग में उतर रही निकोला का हौसला बढ़ाने वालों की कोई कमी नहीं होगी.

तो मेरीकॉम का हौसला बढ़ाने के लिए भी उनकी मां और पति लंदन पहुंच गए हैं. यही नहीं, खेल जगत से लेकर बॉलीवुड तक, सड़क पर चल रहे आम फैन से लेकर सियासत के गलियारों तक, मेरिकॉम की जीत के लिए करोड़ों भारतीय दुआ कर रहें हैं.

Advertisement

लंदन में ओलंपिक मशाल लेकर दौड़ने वाले अमिताभ बच्चन ने ब्लाग में लिखा है, 'भारत के पूर्वी हिस्से मणिपुर की मेरीकॉम ने कड़ी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना मुक्केबाजी मुकाबला जीत लिया है और अब उनका देश के लिए पदक जीतना सुनिश्चित हो गया है. सलाम और सम्मान तथा आने वाले दिनों में विजयी अभियान जारी रखने के लिए ढेरों प्रार्थनाएं.'

बिग बी के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड भी मेरीकॉम की कामयाबी के लिए दुआएं कर रहा है. अब इंतज़ार है तो मेरीकॉम के रिंग में उतरने का. क्योंकि मेडल पक्का करने के बाद 29 साल की दो बच्चों की मां मेरीकाम अब मेडल का रंग भी बदलना चाहती हैं. विदेशी धरती पर विदेशियों से भिड़ रही मेरीकॉम अकेली नहीं हैं. देशवासियों की दुआओं के साथ-साथ मेरीकॉम के पति भी लंदन में हैं.

Advertisement
Advertisement