scorecardresearch
 

क्रिकेट विश्‍व कप 2011 की अंकतालिका

19 फरवरी से एशियाई महाद्वीप में शुरू होने वाले क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्‍वकप में 14 टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी. इस बार के विश्वकप का प्रारूप पिछले विश्वकप से अलग होगा. जहां इस बार के विश्वकप में पिछले बार के विश्वकप की तुलना में दो टीम कम भाग लेंगी वहीं, इस बार के विश्वकप में सुपर सिक्स का प्रारूप भी हटा लिया गया है.

Advertisement
X

19 फरवरी से एशियाई महाद्वीप में शुरू होने वाले क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्‍वकप में 14 टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी. इस बार के विश्वकप का प्रारूप पिछले विश्वकप से अलग होगा.

Advertisement

जहां इस बार के विश्वकप में पिछले बार के विश्वकप की तुलना में दो टीम कम भाग लेंगी वहीं, इस बार के विश्वकप में सुपर सिक्स का प्रारूप भी हटा लिया गया है.

इस बार के विश्वकप में 14 टीम भाग लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप “A” और ग्रुप “B” पहला चरण राउंड रॉबिन होगा. जिसके तहत सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी.

दूसरा दौर क्वार्टर फाइनल होगा जिसमें पहले चरण के मुकाबलों के आधार पर प्रत्येक ग्रुप से चार-चार टीमें जाएंगी. क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल. अंत के तीनों दौर नॉकआउट प्रारूप पर खेले जाएंगे.

 

                                                     ग्रुप ए

टीमें

मैच खेले

जीते

हारे

नतीजा नहीं

रन रेट

अंक  

न्‍यूजीलैंड

6 4

2 0

+1.135 8

श्रीलंका

6 4 1

Advertisement
1

+2.582

9
पाकिस्‍तान

6 5 1

0

+0.758 10
ऑस्‍ट्रेलिया

6 4

1 1

+1.123 9

जिम्‍बाब्‍वे

6 1

5 0

-0.030 4
कनाडा

6

1

5

0

-1.987

2

केन्‍या

6 0

6 0

-3.042 0

                ग्रुप बी

टीमें

मैच खेले

जीते

हारे

नतीजा नहीं

रन रेट

अंक  

भारत

6

4

1

1

+0.900 9
द. अफ्रीका

6 5 1

0

+2.026 10
इंग्‍लैंड

6

3

2

1

+0.072

7

नीदरलैंड

6

0

6

0

-2.045

0

वेस्‍टइंडीज

6 3

3 0

+1.006 6

बांग्‍लादेश

6 3

3 0

-1.361 6

आयरलैंड

6

2

4

0

-0.696

2

 

Advertisement
Advertisement