scorecardresearch
 

नीदरलैंड से 6 विकेट से जीता बांग्‍लादेश

शानदार फार्म में चल रहे इमरूल कायेस के नाबाद अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्‍लादेश ने वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'बी' लीग मैच में नीदरलैंड को छह विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी.

Advertisement
X
वर्ल्‍डकप
वर्ल्‍डकप

Advertisement

शानदार फार्म में चल रहे इमरूल कायेस के नाबाद अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्‍लादेश ने वर्ल्‍डकप के ग्रुप 'बी' लीग मैच में नीदरलैंड को छह विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी.
मैच का स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें.

बांग्लादेश के लिये बायें हाथ के तीन स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले हालैंड को 46.2 ओवर में 160 रन पर समेट दिया. जवाब में बांग्लादेश ने 41.2 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर 166 रन बनाये. मुशफिकर रहीम ने टाम कूपर की गेंद पर लगातार चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 60 रन बनाकर बांग्लादेश को अप्रत्याशित जीत दिलाने वाले कायेस ने 113 गेंदों में 73 रन बनाये जिसमें छह चौके शामिल थे. उन्हें लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनके अलावा जुनैद सिद्दीकी ने 35 और शहरयार नफीस ने 37 रन की पारी खेली.

Advertisement

ग्रुप बी में अब बांग्लादेश के पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं. वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के भी इतने ही अंक है. इंग्लैंड उनसे एक अंक पीछे और भारत एक अंक आगे है. वेस्टइंडीज यदि गुरुवार को चेन्नई में इंग्लैंड को हरा देता है तो बांग्लादेश अगले दौर में पहुंच जायेगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को ढाका में होने वाला मैच बेमानी हो जायेगा. यदि आयरलैंड कोलकाता में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो ग्रुप में क्वार्टर फाइनल की दौड़ फिर पेचीदा हो जायेगी. {mospagebreak}

अब्दुर रज्जाक ने 10 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि कप्तान साकिब अल हसन और सुहरावादी शुवो को एक-एक विकेट मिले. मैच के लिये घोषित अवकाश के कारण स्टेडियम में आज 18000 दर्शक जमा थे. टॉस जीतकर नीदरलैंड के कप्तान पीटर बोरेन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. नीदरलैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे.

रियान टेन डोइशे ने नाबाद 53 रन बनाये. नीदरलैंड के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके जबकि चार रन आउट हो गए. नीदरलैंड ने पहले सात ओवर में 17 रन बनाये. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम ने चार ओवर में सिर्फ दो रन दिये. वेसले बारेसी ने पहले विकेट के लिये एरिक श्वार्जिंस्की के साथ नौ ओवर में 28 रन जोड़े. वह साकिब की गेंद पर 10 के निजी योग पर पगबाधा आउट हुए.

Advertisement

पिंच हिटर के तौर पर उपर भेजे गए मुदस्सर बुखारी ने साकिब को चौका लगाया लेकिन अगले ओवर में रज्जाक को ऊंचा शॉट लगाने के चक्कर में विकेट के पीछे मुशफिकर रहीम को कैच दे बैठे. टाम कूपर और श्वार्जिंस्की स्कोर को 23वें ओवर में दो विकेट पर 66 रन तक ले गए. दोनों बल्लेबाज हालांकि 13 रन के भीतर रन आउट हो गए. श्वार्जिंस्की ने 28 रन बनाये जो दुर्भाग्यशाली ढंग से आउट हुए जब कूपर के स्ट्रेट ड्राइव पर गेंद गेंदबाज साकिब के हाथ से टकराकर दूसरे छोर पर स्टम्प से जा लगी. उस समय श्वार्जिंस्की क्रीज से बाहर थे. {mospagebreak}

छह के स्कोर पर कूपर का कैच छोड़ने वाले रहीम ने उन्हें 29 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. शुवो और एलेक्सी केर्वेजी भी उनका शिकार हुए जबकि रज्जाक ने टाम डे ग्रूथ और एत्से बर्मन को तीन गेंद के भीतर चलता किया.
टीमें इस प्रकार हैं:
बांग्‍लादेश: तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, जुनैद सिद्दीकी, राकिब उल हसन, साकिब अल हसन, मुशिफकर रहीम, महमूदुल्‍लाह, नईम इस्‍लाम, अब्‍दुर रज्‍जाक, शैफुल इस्‍लाम और रुबेल हुसैन.
नीदरलैंड : पीटर बोरेन (कप्तान), एरिक सज्वारसिजंस्की, वेस्ले बारेसी, टाम कूपर, रियान डजटेच, एलेक्सी केरवीजी, अतीस बर्मन, टाम डी ग्रूथ, अदील राजा, मुदस्सर बुखारी, पीटर सीलार.

Advertisement
Advertisement