ब्रैंडन मैक्कुलम के जानदार शतक और कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर की ताबड़तोड़ पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप ए मैच में कनाडा को 97 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
नवीनीकरण के कारण लगभग ढाई साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने ब्रैंडन (101) और टेलर (74) की उम्दा पारियों की मदद छह विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कनाडा इसके जवाब में नौ विकेट पर 261 रन ही बना सका.
कनाडा की ओर से कप्तान आशीष बगई ने 84 रन बनाने के अलावा जिमी हंसरा (नाबाद 70) के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी भी की लेकिन यह नाकाफी था. न्यूजीलैंड की ओर से जेकब ओरम ने 47 रन देकर तीन जबकि काइल मिल्स ने दो रन देकर दो विकेट चटकाये. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड पांच मैच में चार जीत से आठ अंक जुटाकर अपने ग्रुप में चोटी पर पहुंच गया है. कनाडा के पांच मैच में एक जीत से दो अंक है और वह छठे स्थान पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे कनाडा की शुरूआत काफी खराब रही और उसने चार रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाज रविंदु गुणसेकरा (2) और जुबिन सुरकारी (1) के विकेट गंवा दिये. ये दोनों विकेट काइल मिल्स के खाते में गये. मिल्स हालांकि इसके बाद फिटनेस कारणों से बीच ओवर से गेंदबाजी से हट गये. सलामी बल्लेबाज हिराल पटेल (31) और बगई ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. बगई ने जेसी राइडर पर लगातार दो चौकों के साथ शुरूआत की. पटेल ने साउथी के ओवर में तीन चौके और जेम्स फ्रेंकलिन पर छक्का लगाया.{mospagebreak}
पटेल हालांकि ओरम की गेंद पर ब्रैंडन को कैच देकर पवेलियन लौट गये. मैदानी अंपायर ने पटेल को नाटआउट करार दिया लेकिन रैफरल पर तीसरे अंपायर ने फैसला न्यूजीलैंड के पक्ष में सुनाया. बगई और हंसरा ने इसके बाद कनाडा की पारी को आगे बढ़ाया लेकिन इस शतकीय साझेदारी के दौरान टीम कभी लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करते हुए नजर नहीं आई. बगई ने फ्रेंकलिन और नाथन मैक्कुलम पर दो-दो चौके मारे लेकिन हंसरा ने काफी धीमी बल्लेबाजी की. बगई ने केन विलियमसन पर चौके के साथ 55 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि हंसरा ने 83 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की.
कनाडा ने इसके बाद बगई का विकेट गंवाया जो नाथन मैक्कुलम की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गये. उन्होंने 87 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये. कनाडा को इस समय जीत के लिए 13 ओवर में 184 रन की दरकार थी. कनाडा ने 41वें ओवर में पावरप्ले लिया लेकिन ओरम की पहली ही गेंद पैर के अंगूठे पर लगने से हंसरा रिटायर हर्ट हो गये जिसे टीम की बची खुची उम्मीदें भी टूट गई. वह हालांकि दोबारा मैदान पर लौटे लेकिन तब तक टीम की हार निश्चित हो गई थी. उन्होंने 105 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा.
इससे पहले ब्रैंडन ने मार्टिन गुप्टिल (17) के साथ पहले विकेट के लिए 53 और जेसी राइडर (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को अच्छी शुरूआत दिलाई. न्यूजीलैंड का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में टेलर की अहम भूमिका रही जिन्होंने सिर्फ 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाये. उन्होंने नाथन (10) के साथ सिर्फ 4.1 ओवर में 69 रन की साझेदारी की.{mospagebreak}
तेज गेंदबाज हरवीर बेदवान ने गुप्टिल को विकेटकीपर कप्तान बगई के हाथों कैच कराकर कनाडा को पहली सफलता दिलाई. ब्रैंडन को राइडर के रूप में भरोसेमंद साथी मिला. तेज गेंदबाज जान डेविसन की गेंद पर जुबिन सुरकारी ने कवर में राइडर का कैच छोड़ा लेकिन वह इसका अधिक फायदा नहीं उठा पाये और इसी गेंदबाज की गेंद पर हेनरी ओसिंडे को लांग आन पर कैच थमा बैठे.
ब्रैंडन ने इसके बाद टेलर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. टेलर ने ओसिंडे पर लगातार चौकों के साथ अपने तेवर दिखाये. ब्रैंडन ने डेविसन की गेंद पर एक रन के साथ 107 गेंद में अपना तीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और पहला विश्व कप शतक पूरा किया. वह हालांकि अगले ओवर में बेदवान का शिकार बने. उन्होंने 109 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे.
न्यूजीलैंड ने 37वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया और टीम ने अगले पांच ओवर में 78 रन बटोरे. टेलर ने पावर प्ले का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने बेदवान को निशाना बनाते उन पर चार छक्के और एक चौके के साथ 39वें ओवर में 28 रन बटोरे. उन्होंने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि बालाजी राव की बाहर ही ओर स्पिन होती गेंद पर प्रहार करने की कोशिश में जिमी हंसरा को कैच दे बैठे.{mospagebreak}
बालाजी ने इसके बाद अपनी ही गेंद पर नाथन का कैच लपकते हुए न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया. न्यूजीलैंड के लिए स्लाग ओवरों में विलियमसन (नाबाद 34), स्काट स्टायरिस (35) और फ्रेंकलिन (नाबाद 31) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. फ्रेंकलिन ने पारी के अंतिम ओवर में चीमा की लगातार गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके की मदद से 31 रन बटोरे जो पारी का सबसे महंगा ओवर रहा. टीम ने अंतिम 12 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाये.
टीमें इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: ब्रैंडन मैक्कुलम, मार्टिन गुप्टिल, जैसी राइडर, रॉस टेलर, जेम्स फ्रेंकलिन, स्कॉट स्टॉयरिस, काइल मिल्स, नाथन मैक्कुलम, केन विलियम्सन, जैकब ओरम और टिम साउथी.