विश्वकप में ग्रुप बी के अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 18 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. इस जीत के बाद इंग्लैंड ग्रुप बी में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है और उसके 7 अंक हो गए हैं. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.4 ओवर में 225 रन ही बना सकी. जेम्स ट्रेडवेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एंड्री रसेल रहे. रसले अर्द्धशतक बनाने से केवल 1 रन से चूक गए. उनके अलावा क्रिस गेल ने 43 रन जबकि सामी ने 41 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इंग्लैंड की ओर से जेम्स ट्रेडवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे. ट्रेडवेल ने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा ग्रीम स्वान ने भी 3 विकेट झटके.
एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज निश्चित रूप से जीत जाएगी लेकिन फिर इंग्लैंड ने गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के अंतिम चार विकेट जल्दी जल्दी चटका कर जीत अपने नाम कर ली. {mospagebreak}
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. क्रिस गेल ने तो विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों में 43 रन बना डाले. लेकिन उसके बाद जेम्स ट्रेडवेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी.
गेल की तूफानी पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके 43 रनों की पारी में 8 चौके और एक छक्का भी शामिल है. गेल के रूप में ही वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा. उस समय टीम का स्कोर 58 रन था. इसके बाद वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट जल्दी ही गिर गया. दूसरे सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ को भी ट्रेडवेल ने ही अपना शिकार बनाया. ट्रेडवेल ने स्मिथ को प्रायर के हाथों कैच करवारक आउट कर दिया. स्मिथ केवल 10 रन ही बना सके. ट्रेडवेल ने ही डेरेन ब्रावो को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया. {mospagebreak}
इंग्लैंड की पारी
वर्ल्डकप कप के ग्रुप बी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 243 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की तरफ से जॉनाथन ट्राट ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की ओर से एंड्री रसेल ने चार विकेट हासिल किए.
इससे पहले टॉस जीतने के बाद पारी की शुरुआत करने आई इंग्लैंड की टीम ने कुछ देर सधी हुई बल्लेबाजी की लेकिन रसेल ने मैट प्रायर को (21) बोल्ड करके विंडीज को पहली सफलता हासिल कराई. इसके बाद रसेल ने इंग्लैंड के कप्तान और दूसरे सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस (31) को भी गेल के हाथों कैच कराकर चलता किया.
ट्राट ने बेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को झटकों से उबारना चाहा लेकिन देवेंद्र बिशो ने ट्राट को 47 रन के निजी स्कोर पर लपकवाते हुए चलता किया. ट्राट के आउट होती ही 13 रन के अंदर ही बेल (27) और मोर्गन (7) भी चलते बने. बेल को रोच ने बोल्ड किया जबकि बिशो ने मोर्गन को विकेट के पीछे थॉमस के हाथों लपकवाया.
रसेल ने एक बार फिर से अंगरेजों को करारा झटका देते हुए रवि बोपारा को चार रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा दी. हालांकि ल्यूक राइट एक छोर पर डटकर खड़े हुए थे और अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम बखूबी निभा रहे थे लेकिन उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े जेम्स ट्रेडवेल (9) रन आउट होकर चलते बने. {mospagebreak}
ल्यूक राइट धैर्य से खेलते हुए अपनी टीम के स्कोर को आगे बढ़ा ही रहे थे कि बिशो ने उन्हें रसेल के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया.राइट ने 57 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली. लय में दिख रहे रसेल ने ग्रीम स्वान (8) को बोल्ड करके अपने खाते में विकेटों की संख्या चार की.
इंग्लैंड का आखिरी विकेट क्रिस ट्रेमलेट (3) के रूप में गिरा. वह रोच की गेंद पर विकेटकीपर ड्वेन थॉमस को कैच दे बैठे. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर में 243 रन पर सिमट गई. टिम ब्रेसनन 20 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड: एंड्रयू स्ट्रॉस, मैट प्रॉयर, इयान बेल, इयान मोर्गन, जॉनाथन ट्रॉट, ल्यूक राइट, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, ग्रीम स्वान, जेम्स ट्रेडवेल और क्रिस ट्रेमलेट.
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, डेरेन ब्रॉवो, रामनरेश सरवन, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन थॉमस, डेरेन सामी, एंड्री रसेल, सुलेमान बेन, केमर रोच और देवेंद्रा बिशो.