मध्यक्रम के बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के ग्रुप ए के औपचारिक मैच में केन्या को 161 रन से हराकर विश्व कप से शान के साथ विदा ली.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
जिम्बाब्वे ने क्रेग इरविन, वुसी सिबांडा और ततेंडा तायुबू के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 308 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में केन्या की टीम 36 ओवर में 147 रन पर सिमट गई. केन्या की ओर से निहिमेह ओडियांबो ने सर्वाधिक नाबाद 44 रन बनाये. उन्होंने 47 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके मारे. विजेता टीम की ओर से रेमंड प्राइस ने 20, ग्रेग लैंब ने 21 जबकि ग्रीम क्रेमर ने 28रन देकर दो-दो विकेट चटकाये.
जिम्बाब्वे का स्कोर एक समय 10 ओवर में 36 रन पर दो विकेट था लेकिन इसके बाद सिबांडा (57 गेंद में 61 रन) और तायुबू (74 गेंद में 53 रन) ने 117 गेंद में 110 रन जोड़कर पारी को संवारा. इरविन ने 54 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन की तूफानी पारी खेली जबकि कप्तान एल्टन चिगुम्बरा ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 गेंद में 38 रन बनाये. दोनों ने सिर्फ 86 गेंद में पांचवें विकेट के लिए 105 रन जोड़े और टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. {mospagebreak}
दोनों टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी लेकिन जिम्बाब्वे की टीम मौजूदा विश्व कप में दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रही. केन्या की टीम ने अपने सभी मैच गंवाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरे केन्या की शुरुआत काफी खराब रही और 44 रन के स्कोर तक ही उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. क्रिस मोफू ने डेविड ओबुया (0) को पगबाधा आउट करके जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई जबकि बेहतरीन फार्म में चल रहे कोलिन्स ओबुया (1) सिबांडा के सटीक थ्रो का शिकार बनकर रन आउट हुए.
पूर्व कप्तान प्राइस ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे स्टीव टिकोलो (10) को पगबाधा आउट किया जबकि प्रास्पर उत्सेया ने तन्मय मिश्रा (4) की पारी का अंत किया. प्राइस ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स ओबांडा (23) को पगबाधा आउट करके टीम का स्कोर 44 रन पर पांच विकेट कर दिया. राकेप पटेल (24) और ओडियाम्बो ने निचले क्रम में संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी था.
इससे पहले जिम्बाब्वे ने मौजूदा विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया. टीम ने 42वें ओवर में बल्लेबाजी पावरप्ले लिया और 50 रन जोड़े जबकि इस दौरान चिगुम्बरा का विकेट गंवाया. उत्सेया (छह गेंद में नाबाद 19) और ग्रेग लैंब (10 गेंद में 17 रन) ने अंतिम ओवर में 20 रन जोड़कर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन जोड़े. {mospagebreak}
केन्या ने इस मैच में नियमित विकेटकीपर मारिस ओउमा को नहीं खिलाया और डेविड ओबुया ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदरी संभाली. वह हालांकि चोटिल हो गये और 35वें ओवर में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी राकेप पटेल को मिली. जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ब्रेंडन टेलर (26) और रेजिस चकाब्वा (9) ने टीम को सतर्क शुरूआत दिलाई. इन दोनों के आउट होने के बाद सिबांडा ने सात चौकों और एक छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला. पूर्व कप्तान तायुबू ने भी अर्धशतक जड़ा और इस दौरान एक दिवसीय क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे किये.
सिबांडा ने टिकोलो पर छक्के के साथ अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. वह तायुबू के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए. तायुबू ने एलिजाह ओटिएनो पर चौके के साथ अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि इसके तुरंत बाद जेम्स नगोचे की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. केन्या को कामचलाऊ विकेटकीपर का खामियाजा भी भुगतना पड़ा जब पटेल ने चिगुम्बुरा और इरविन को स्टंप करने के आसान मौके गंवाये. ओबुया इसके बाद 42वें ओवर में दोबारा कीपिंग करने लौटे लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था.
अपना अंतिम मैच खेल रहे टिकोलो ने चोटिल कप्तान जिमी कमांडे की जगह टीम की कमान संभाली लेकिन वह गेंदबाजी में महंगे साबित हुए और सात ओवर में 49 रन खर्च कर बैठे जबकि बल्लेबाजी में भी विफल रहे.
टीमें इस प्रकार हैं:
जिंबाब्वे: एल्टन चिगुंबरा (कप्तान), ब्रेंडन टेलर, रेगिस चकाबवा, तातेंदा तायबू, क्रेग इरविन, वुसी सिबांडा, ग्रेग लैंब, प्रास्पर उत्सेया, ग्रीम क्रेमर, रे प्राइस, क्रिस मोफू.
केन्या: स्टीव टिकोलो (कप्तान), एलेक्स ओबाडा, कोलिंस ओबुया, डेविड ओबुया, तन्मय मिश्रा, थामस ओडोयो, राकेप पटेल, नेमिया ओडियांबो, इलिजा ओटिएनो, जेम्स नगोचे, पीटर ओंगोंडो.