scorecardresearch
 

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 110 रन से पीटा

टेलर के शतक के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्‍यूजीलैंड ने 110 रन से जीत दर्ज करके पाकिस्‍तान के अजेय अभियान पर न सिर्फ रोक लगा दी बल्कि क्वार्टर फाइनल में प्रवेश का दावा पुख्ता कर लिया.

Advertisement
X
रोज टेलर
रोज टेलर

Advertisement

रॉस टेलर के आक्रामक शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर न्‍यूजीलैंड ने मंगलवार को वर्ल्‍डकप ग्रुप ए के मैच में 110 रन से जीत दर्ज करके पाकिस्‍तान के अजेय अभियान पर न सिर्फ रोक लगा दी बल्कि क्वार्टर फाइनल में प्रवेश का अपना दावा और पुख्ता कर लिया.

अपने जन्मदिन पर कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टेलर ने नाबाद 131 रन बनाकर न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 302 रन तक पहुंचाया. आखिरी पांच ओवरों में न्यूजीलैंड ने 100 से अधिक रन बना डाले. जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन की शर्मनाक दास्तां लिख डाली और पूरी टीम 41.4 ओवर में 192 रन पर सिमट गई.

नौवें विकेट के लिये अब्दुल रज्जाक और उमर गुल ने 66 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को मैच में नहीं लौटा सके. रज्जाक ने 74 गेंद में नौ चौकों की मदद से 62 रन बनाये. उन्हें 42वें ओवर में स्काट स्टायरिस ने जैकब ओरम के हाथों लपकवाया.

Advertisement

न्यूजीलैंड के लिये टिम साउदी ने तीन विकेट लिये जबकि काइल मिल्स, नील मैकुलम और स्टायरिस ने दो दो विकेट चटकाये.

ग्रुप ए में अभी तक अपराजेय रही शाहिद अफरीदी एंड कंपनी की यह पहली हार है. पिछले मैच में हालांकि कनाडा ने उसे 184 रन पर समेटकर खतरे की घंटी बजा दी थी लेकिन इससे कोई सबक नहीं लेते हुए पाकिस्तान ने दिशाहीन गेंदबाजी और रीढहीन बल्लेबाजी की नयी मिसाल कायम की. तिस पर क्षेत्ररक्षकों ने कैच टपकाकर न्यूजीलैंड का काम और आसान कर दिया.{mospagebreak}

विश्व कप से पहले वनडे श्रृंखला में पाकिस्तान से 2.3 से हारी डेनियल विटोरी की टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश का दावा इस जीत के साथ मजबूत कर लिया. उसने चार में से तीन मैच जीते जबकि एकमात्र हार गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ झेली है. उसके भी पाकिस्तान के समान चार मैचों में छह अंक हैं. पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हाफिज और अहमद शहजाद से एक बार फिर अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी. हाफिज को दूसरे ही ओवर में टिम साउदी ने पगबाधा आउट किया. इसके बाद 23 रन के स्कोर पर सात गेंद के भीतर पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिये. शहजाद (10) यूनिस खान (0) और कामरान अकमल (8) नाकाम रहे.

Advertisement

टूर्नामेंट में गेंदबाजी के जलवे दिखा रहे कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी अच्छी शुरूआत के बावजूद निराश किया. नौ गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाने के बाद वह जैकब ओरम का शिकार हो गए. उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की हार दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी.

इससे पहले टेलर ने चौथा एक दिवसीय शतक जमाते हुए 131 रन की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने उन्हें जीवनदान दिया था जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. इसके बाद जब वह आठ के स्कोर पर थे तब भी शोएब अख्तर की गेंद पर अकमल ने उनका कैच छोड़ा.{mospagebreak}

टेलर ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए पारी के 47वें ओवर में रनों की बौछार कर दी. रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब के इस ओवर में दो चौकों और तीन छक्कों समेत 28 रन बने. टेलर ने विश्व कप में अपना पहला शतक 117 गेंद में पूरा किया.

इसके बाद 49वें ओवर में उसने अब्दुल रज्जाक को नसीहत देते हुए 30 रन बनाये. न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 100 से ज्यादा रन बना डाले. टेलर ने सातवें विकेट के लिये जैकब ओरम के साथ सिर्फ 22 गेंद में 85 रन बनाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी. ओरम ने सिर्फ नौ गेंद में 25 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था.

Advertisement

इससे पहले टेलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 128 रन था जो उन्होंने 2006 में नेपियर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. अपनी 124 गेंद की पारी में उन्होंने आठ चौके और सात छक्के लगाये.

टेलर ने तीसरे विकेट के लिये मार्टिन गुप्टिल (57) और पांचवें विकेट के लिये स्काट स्टायरिस (28) के साथ 62 रन जोड़े.

इससे पहले शोएब ने पाकिस्तान को चौथी गेंद पर सफलता दिलाई थी जब ब्रेंडन मैकुलम छह रन बनाकर आउट हो गए.{mospagebreak}

पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजी की शुरूआत बायें हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान के साथ की. अप्रैल 1998 के बाद पाकिस्तान ने पहली बार यह प्रयोग किया है. उस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में स्पिनर मोहम्मद हुसैन ने गेंदबाजी की शुरूआत की थी.

तेज गेंदबाज उमर गुल ने जैमी हाउ (चार) को आउट करके न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 55 रन कर दिया. गुल ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इसके बाद हालांकि टेलर और गुप्टिल ने पारी को संभाला.

दोनों टीमों ने आज दो दो बदलाव किये थे. न्यूजीलैंड ने जेस्सी राइडर और हामिश बेनेट की जगह हाउ और ओरम को उतारा. वहीं पाकिस्तान ने शोएब और रहमान की वापसी कराई.
टीमें इस प्रकार है:
न्‍यूजीलैंड: ब्रैंडन मैक्‍कुलम, मार्टिन गुप्टिल, जैसी राइडर, रॉस टेलर, जेम्‍स फ्रेंकलिन, स्‍कॉट स्‍टॉयरिस, काइल मिल्‍स, नाथन मैक्‍कुलम, डेनियल विटोरी, हामिश बेननेट और टिम साउथी.
पाकिस्‍तान: मो. हफीज, अहमद शहजाद, कामरान अकमल, यूनुस खान, मिस्बाह-उल-हक, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, उमर गुल, वाहब रियाज और सईद अजमल.

Advertisement
Advertisement